आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जून 2010

कोटा के वकीलों को शनि लगा फिर भी नतीजा कुछ नहीं

कोटा के वकीलों को शनी लग गया हे और हालात यह हें के कोटा के वकील अपनी मांगें कोटा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना करने,राजस्व मंडल की डबल बेंच स्थापित करने ,वकीलों को रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने, राजस्थान उपभोक्ता फोरम की बेंच स्थापित करने की मांग पर हर शनिवार को हडताल पर रहने लगे हें। वकीलों ने इन मांगों को लेकर विश्व का सबसे बढा वकीलों का आन्दोलन कर विश्व रिकोर्ड बनाया हे और इस आन्दोलन के दोरान खुद मुख्यमंत्री ने इन सभी मांगों को छोटी मांगें मान कर तुरंत पूरा करने का आअश्वास्न दिया था केवल हाई कोर्ट की बेंह की मांग को मुख्यमंत्री ने अपने बूते के बाहर की बात बताई थी लेकिन अब स्थिति संकट में हें मुख्यमंत्री अपने वाडे को भूल गये हें और कोटा के वकील इसवादे को याद दिलाये रखने के लियें प्रत्येक शनिवार सारी अदालतों में हडताल करते हें वोह इस दिन मुख्यमंत्री को याद दिलाने के लियें ज्ञापन भेजते हें लेकिन कोटा के वकीलों को लगे शनी के कारण उनकी मांगे अब तक पूरी नहीं हो रही हें और कोटा के कोंग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधियों में इतना साहस नहीं की मुख्यमंत्री से यह पूंछ लें की क्या हुआ तेरा वादा वोह कसम वोह इरादा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...