आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2010

तंबाकू विरोध के नाम पर बच्चों में तंबाकू का चस्का

देश भर में कथित समाज सेवी संस्थाओं ने तंबाकू विरोधी दिवस पर लोगों को तंबाकू नहीं खाने के लियें जागरूक करने के लियें स्कूली बच्चों का इस्तेमाल शुरू कर दिया हे तंबाकू निरोधित कानून और इंडियन चिल्ड्रन एक्ट के तहत देश में त्न्बाकोयुक्त किसी भी चीस के मामले में बच्चों के सामने बात करना उनसे इस तरह की चीजें मंगाना दंडनीय अपराध हें लेकिन हमारे देश खासकर कोटा राजस्थान में जो बच्चे यह नहीं जानते की त्न्बाको,बीडी सिगरेट क्या होते हें उन बच्चों को अख्ट्टा कर रेली के नाम पर उन्हें धुप में सताया जाता हे और फिर वोह तंबाकू बीडी सिगरेट के मामले में परिचित होने पर खुद भी इसका सेवन करने लगते हें ऐसे में प्रशासन को बच्चों को ऐसी रेलियों में ले जाने या उन्हें इन मामलों में इस्तेमाल करने वालों को दंडित करना चाहिए वेसे भी हमारे देश का अजब कानून हे अर्बोब रूपये गेर सरकारी संगठनों को इसलियें दिए जाते हें के वोह लोगों में त्न्बाको,बीडी,सिगरेट नहीं पिने के लियें जागरूकता बढाएं और दूसरी तरफ खुलेआम यह सभी तंबाकू युक्त पदार्थ स्वास्थ्य के लियें हानिकारक हे चेतावनी के साथ बिकवाते हे हे ना हमारी अजीब सरकार जो चीज़ ज़हर हे जिससे आदमी को मोत का खतरा हे व्ही चीज़ सरकार कुछ रुपयों के लालच में देश में बिकवा रही हे और अपना कर्तव्य उस पर मात्र चेतावनी लिख कर निभा रही हे लानत हे ऐसी सरकार पर जो लोगों को कुछ रुपयों के लिएयं खुले आम मोत बाँट रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...