आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2010

बुरे काम का बुरा नतीजा फिर भी हम नहीं सुधरते

सभी ब्लोगर साथियों को मेरा सलाम,आदाब,जय श्रीकृष्ण,जय श्रीराम, सादर वन्दे,सतश्री अकाल भाइयों दोस्तों बहनों हम सभी जानते हे के बुरे आम का बुरा ही नतीजा होता हे और यह सब जानकर भी हम पाप की दुनिया में धंसते जा रहे हें हम कर्तव्यों,कानून और ईश्वरीय निर्देशों को भुलाकर जानवरों सी जिंदिगी बसर कर रहे हें और फिर पकड़े जाने के बाद अपने अपने भगवान को याद कर मुसीबत स बचाने की दुआएं करते हें लेकिन उस वक्त काफी देर हो जाती हे आज देश में बीएस यही सब हो रहा हे रुतबे वाला हो चाहे बे रुतबे वाला हो कुछ न कुछ ग़लत करने में लगा हे हाल ही में गुजरात राजस्थान पुलिस के अधिकारी सोहराबुद्दीन और तुलसी फर्जी एंकाउन्टर मामले में उलझे पड़े हें इंसान को कीड़े मकोड़े समझने वाले राजस्थान गुजरात के यह अधिकारी जो कभी अपनी नाक पर मक्खी तक बेठने देना पसंद नहीं करते थे आज वोह बुरे काम का नतीजा जेल में सिसक सिसक कर गुज़ार रहे हं राजस्थान और गुजरात के दो दर्जन से भी अधिक अधिकारी पुलिसकर्मी अभियो जेल में हं और इतने ही अभी सीबीआई से भागे भागे फिर रहे हें फर्जी मुठभेड़ बता कर किसी भी निर्दोष की हत्या करना किसी भी निर्दोष को पकड़ कर उसे फर्जी केस में जुर्म स्वीकार करवाना यह पुलिस के लियें आम बात हे और इसीलियें आज सिबिआइ के डर से वोह लोग लुका छिपी का खेल कर रहे हें अभी राजस्थान के आई पी एस और पुलिस कर्मी इस मामले में और फसेंगे कोटा पुलिस महकमे में तेनात एक थानाधिकारी महोदय इस मामले में ज्यादा चिंतित हें सुनते हें उन्होंने तुलसी को गुजरात में जाकर मारा था और फिर अपनी नोकरी उदयपुर में बताई थी लेकिन सी बी आई तो सिबिआइ हे उसने श्रीमान थानाधिकारी महोदय की मोबाईल कोल डिटेल निकाल ली हे जिसमें उनकी नोकरी चाहे उदयपुर के रेकोर्ड में हो लेकिन मोबाइल टावर गुजरात का बोल रहा हे अब आप ही बताओ कोटा आईजी राजिव दासोत के सिबिआइ में बयानों के बाद इन महाशय जी का क्या होगा यह तो श्रीमान जेल में चले जायेंगे लेकिन इनके बीवी बच्चों का क्या होगा तो भाई कहते हें ना बुरे काम का बुरा नतीजा इस लियें आज से ही अभी से ही हम सुधरने की शपथ लें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...