आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मई 2010

राजिव की हत्या की आरोपिन को जेल में मोबाईल

जेलों में आम अभियुक्तों की सुविधा की बात तो छोड़े लेकिन हमारे देश में पूर्व प्रधानमन्त्री राजिव गांधी की हत्या की आरोपिन को भी जेल कर्मियों नें मोबाईल सुविधा देकर देश को चोंका दिया हे कहते हें के जेल में उक्त आरोपिन ने अपनी विदेश की लडकियों से बात की हे अब जब इतनी कठोर सुरक्षा की जेल का यह हाल हे तो सामान्य जेलों में क्या होगा हमारे राजस्थान में तो रोज़ ही मोबाईल की जांच होती हे फिर भी जेलों में मोबाईल से लोग लाखों कमा रहे हें अभी कोटा में जेल आई जी ओमेन्द्र भारद्वाज ने इस मामले में निराशा भरे ब्यान दिए थे जबकि जेल मंत्री रामकिशोर सेनी नें कल कोटा में मोबाईल के जेम्र खराब होने का कहकर अपना पलड़ा झाड लिया हे कोटा में इसी व्यवस्था के चलते एक आरोपी इकबाल को कोटा पुलिस नें जेल से वहन चोरी करने के स्र्घ्ना बनने के मामले में गिरफ्तार किया हे हे ना मजेदार बात की आदमी जेल में हे और वोह सरकार की आँख में धुल झोंक क्र जेल से ही अपना शासन चला रहा हे इसके लियें निगरानी समितिया जेल समितिया तक नहीं बनाई गयी हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...