तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 अप्रैल 2010
जनहित में कार्य करने वाले अनुकरणीय विधायक ओम जी बिडला
जी हाँ में परम्परागत कांग्रेसी वोटर हूँ आगे भी कोंग्रेसी वोटर ही रहूंगा लेकिन फिर भी कोटा में भा ज पा के विधायक पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा करने से में खुद को रोक नही पा रहा हूँ ओम बिडला कता दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हें यह दूसरी बार विधायक बने हें लोग इन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया का नजदीकी भी मानते हें ओम जी बिडला ने अपने कार्यका में विधायक कोष और नगर निगम नगर विकास न्यास और जन सहयोग से कोटा किशोरपुरा मुक्तिधाम का उद्धार किया जर्जर हुए मुक्तिधाम को आज ओम जी बिडला और उनके परिवार समर्थकों ने मेहनत से सुंदर रमणीक मुक्तिधाम बना दिया हे वहां की सुन्दरता लोगों को शान्ति देती हे इस मुक्तिधाम को देख कर लोग खुद्बा खुद ओम जी को धन्यवाद देने को मजबूर होते हे दूसरा उनहोंने भूकों को खाना खिलाने की योजना बनाई जिसमें ना जाने कितनो के पेट भर रहे हें तीसरा दवाओं का बेंक , ब्लड बेंक,और अभी नंगे पेरों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर चप्पल पहनाने का जो कार्यक्रम हे उसने तो लोगों का दिल जीत ही लिया हे सर्दियों में ठंड से सिकुड़ते लोगों को रात में कम्बल देना उनका शोक हे अब आप ही बताइये भूकों को खाना, नगों को कपड़ा ,बीमार को दवा, खून ,थिठुर्तों को कम्बल, तपती धुप में जलते पांव को बचाने के लियें चप्पल अगर कोई दे दे तो दलगत राजनीति से अलग हट कर उसकी प्रशंसा कर उसका होसला क्यों नहीं बढाया जाए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)