तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 अप्रैल 2010
कोटा में सात करोड़ का होस्टल बेकार
राजस्थान के पंचायत मंत्री भरत सिंह के इलाके में सांगोद पंचायत समिति कोटा जिले में जर्मन सरकार की मदद स हिंगि गाँव में सात करोड़ की लागत से महिला होस्टल बन कर तय्यार हे यहाँ विदेश की मदद से भवन तो त्य्याए हो गया लेकिन राजस्थान के केबिनेट मंत्री के इलाके में इस होस्टल को चलाने के लियें सरकारी स्टाफ और मदद नहीं मिल रही हे अब इ लापरवाह सरकार का क्या करे कोई जबकि कोटा में कलेक्टर ने इस मामले में काफी फोशिशों की हें । अख्तर खान अक्ल कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
चलिए आपके ब्लॉग से हमें कुछ कोटा के बारे में जानकारियां मिलते रहेगी :)
जवाब देंहटाएं