आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2010

कोटा में हाल ही में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने कोटा जिला जज रहे धर्म सिंह मीना को हटा कर उनकी जगह बनवारी लाल जी को लगाया हे बनवारी लाल जी ने कार्यभार सम्भालने से ही वक्त की पाबंदी के साथ जो काम शुरू किये हें उससे कोटा के प्ख्कारों को मजे आ गये हें यहा वर्षों से लोगों के फेसले रुके पड़े हें छोटे छोटे अपराधिक मामलों में यहाँ जेलें भरी हें कर्मचारियों के काम रुके पड़े हें वकीलों की वक्त पर आने और काम करने की आदत खत्म होने लगी थी लेकी अब रोज़ सुभ सात बजे से काम शुरू होता हे जज साहब बहस सुनकर उसी समय बिना देरी करे अपना फेसला सुनाते हेंऔरहर काम न्यायिकबुध्धि के साथ कर रहे हें उससे न्यायालयों का अनावश्यक बोझ कम होने लगा हे पक्षकार अब इस उम्मीद में हें के उन्हें फेसला जल्दी मिलेगा यहाँ पक्षकार फेसला कुछ भी हो बस न्यायिक विवेक से जल्दी दिया जाने वालाफेसला चाहता हे जो शायद अब मिलने लगेगा । यहाँ बिना वजह के भरी गयी जेलें भी अब खाली होने लगेंगी साथ ही पुलिसकर्मियों की ब्लेकमेलिंग भी अब खत्म सी हो जायेगी क्योंकि जमानत नहीं होने से पुलिस लोगों को किसी भी मुकदमें में पकड़ने की धमकी देकर पुराने मुकदमों की लिस्ट लगा कर जमानत खारिज करवाने का कह कर भारी रकम वसूल रही थी अब शायद इस पर रक लगेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...