तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 अप्रैल 2010
क्रिकेट के लुटेरों ने देश को खाया
यह केसी अजीब बात हे जो क्रिकेट एक वक्त देश का अंतर राष्ट्रीय गोरव हुआ करता था आज उसी क्रिकेट नें देश का सर श्रम से झुका दिया हे पहले डम्पिंग फिर मेच फिक्सिंग फिर क्रिकेट सट्टा और अब क्रिकेट टीमों में कम्पनियों में घोटाले इतना ही नहीं क्रिकेट कम्पनियों नें देश को अरबों रूपये के टेक्स का चुना लगाया हे दोस्तों आईपीएल हो या बिसिसिआइ हो या क्रिकेट की कोई भी कम्पनी हो सभी देश को लूटने में लगे हें हालात यह हे के क्रिकेट में जो भी घोटाले हुए हें उसमें सरकार की चुप्पी या लापरवाही या मिलीभगत जग ज़ाहिर हो गयी हे आखिर तिन से भी अधिक सालों से यह खेल चलता रहा और बिसिसिआइ,आयकर विभाग,कम्पनी विभाग खामोश बेठा था यह सब क्यों क्यों केंद्र के दागी क्रिकेट मंत्रियों को हटा क्र उनके खिलाफ जांच नहीं होती क्यों उन्हें बचाया जा रहा हे एक अकेले ललित मोदी को हटाने से काम नहीं चलेगा वोह तो भ्रस्ताचार के पेड़ की एक दाल हे पुरे पेड़ को जद से काटने के लियें शरद पंवार, वित्त मंत्री,खेल मंत्री, कम्पनी मामलों के मंत्री और ज़िम्मेदार लोगों को तुरंत हटाना जरूरी हे लेकिन भाई यहाँ तो चोर चोर सब मोसेरे भाई हें क्या देश में अपराधियों को बेनकाब कर उन्हें सजा दिलवाने का साहस सोनिया जी राहुल जी मनमोहन जी में हे नहीं ना तो फिर तो देश ऐसे ही डूबेगा क्योंके हम भी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ उठा पाने में अक्षम हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
चिंता ना करें भाईजान..देश इतना कमजोर नहीं की चंद लुटेरें इसे लूट ले...हम और आप हैं ना इस देश की रक्षा के लिए!
जवाब देंहटाएंभाई साहब ने सही कहा की देश इतना कमजोर नहीं की चंद लुटेरें इसे लूट ले :)
जवाब देंहटाएंवैसे ये चिंताजनक बात तो जरूर है