तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 अप्रैल 2010
कोटा में वकीलों की एक बार फिर आन्दोलन की अंगडाई
राजस्थान में कोटा के वकील विश्व की सबसे बड़ी हडताल के बाद सरकार की वादाखिलाफी से तंग आकर फिर से सडकों पर आने की तय्यारी में हे कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने , रेवेन्यु की डबल बेंच स्थापित करने,उपभोक्ता आयोग की सर्किट बेंच स्थापित करने ,वकीलों को रियायती दरपर भूखंड देने के मामले में वकील हडताल पर रहे हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधि मंत्री शान्ति कुमार जी धारीवाल ने कोटा के वकीलों से वकीलों को भूखंड देने,रेवेन्यु की डबल बेंच स्थापित करने, उपभोक्ता की सर्किट बेंच स्थापित करने की मांगे जनवरी २०१० में मान ली थीं लेकिन इतना अरसा गुजरने पर भी मात्र उपभोक्ता की सर्किट बेंच का बजट में हवाला दिया गया हे बाक़ी मांगो के लियें कोई पहल नहीं की गयी हे ऐसे में अब वकील उकता गये हें और अब उन्होंने १ मई को सम्भागीय स्तर पर वकीला आन्दोलन की फिर से रणनीति बना रहे हें अभी भी सरकार अपना वादा याद क्र वादा पूरा कर दे तो हो सकता हे सरकार एक अनावश्यक आंदोलन के तनाव से भ जाए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)