तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 मार्च 2010
हाईकोर्ट में भ्रटाचार की सफाई
हाईकोर्ट ने पिछले दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम चलाई २२२ जजों की कार्यप्रणाली की जाँच की लेकिन उनमे से केवल २४ लोगों को दोषी माना इसमें काफी कंजूसी की गयी हे । आप सब जानते हें अपर कोर्ट के फेसलों का सम्मान निचे कोर्ट वाले नहीं कर रहे हें हाल ही में जस्टिस महेश भगवती नें एक जमानत मामले में आर्म्स एक्ट की धारा ४/२५,३/२५ की व्याख्या कर उसे ४३६ सी आर पी सी और ३७ आर्म्स एक्ट में जमानती मान कर जमानत पर मुलजिमों को छोड़ने के आदेश दिए लेकिन कोटा की अदालतें उन फेसलों को नहीं मानती न्ययालय ऐ सी जे एम ५ कोटा ने इस आदेश को नहीं माना इतना ही नहीं कोट ड़ी जे हेब ने भी उसे हुई बरकरार रखा अब देखते हें क्या होता हे इसकी शिकायतें भी करो तो क्या होगा कुछ कह नहीं सकते ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)