आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मार्च 2010

मुस्लिम आरक्षण

दोस्तों अगर आप कोंग्रेसी हें तो क्रप्या इए न पड़ें अगर राष्ट्रभक्त कोंग्रेसी हो तो इसे समझें आप जानते हैं १९५०,१९५१ में आरक्षण व्यवस्था अज्जद भारत में लागू की गयी केलकर समिति की रिपोर्ट थी के मांस व्यसायी ,कपडा बुनकर ,कपडे धोने रंगने वाले और काफी दस्तकार पिछड़े हें उन्हें आरक्षण दो कोंग्रेस के जवाहर लाल नेहरु नें मांस व्यसायियों में से खातिकों को आरक्षण दिया मुस्लिम कसाई जो भी मांस को व्यवसाय करते थे उन्हें आरक्षण नहीं दिया इसी तरह कपडे बुनने वाल कोलियों को तो आरक्षण दिया लेकिन जुलाहों को वंचित रखा धोबियों में भी यही किया १९५०.१९५१ के अध्यादेश में ख़ास तोर पर लिखा गया के केवल हिन्दू जातियों के लियें आरक्षण होगा ज़रा सोचो अगर धर्मनिरपेक्ष सविंधान में धर्म के नाम पे पक्षपात ना होता तो आज हमारे एम् एल ऐ ,एम् पी । पञ्च, सरपंच, महापौर , प्रधान प्रमुख होते हमें लोन मिलते और आज हम ऐसे बेचारे nahin hote batao doshi kon he haalaat yh hain ke abhi tak bhul nahin sudhari hai

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...