तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 मार्च 2010
मिलावट का ज़हर
देश में सरकार और विपक्ष के व्यापारियों के आगे नतमस्तक हो जाने से यहाँ देश भर के लोग जो भूक गरीबी से तडप रहे हें वोह मिलावट कम नाप तोल के शिकार हो रहे हें यहाँ मिलावट ,कालाबाजारी,मूल्य व्रद्धी को रोकने के सख्त कानून बने हें लेकिन आज सरकारें इसे नियंत्रित करने के प्रति गम्भीर नहीं हें उनके पास व्यप्यारियों के पास से अरबों रूपये आते हें और इसके बदले वोह जनता को मेहेंगे दामों में मिलावट के सामान बेचने के लियें आजाद होते हें दूध एक ही देरी पर डंके की चोट पे अलग अलग कीमतों पर ,मिलता हे लकिन कोई सुनवाई नहीं हमारे राजस्थान में शुद्ध के लियें युद्ध का अभियान चला लेकिन एक भी दैर्य्वाले या दूध वाले के संपले नहीं लिए हालत यह हें के नमूने लेने वाले अधिकारी कर्मचारी जानबूझ क्र नियुक्त ही नहीं किये गये हें इस लियें आज हर आदमी मिलावट के कर्ण बीमारी से पीड़ित हे और सरकार मजे क्र रही हे हे न शर्म की बात हमारी सरकार के लियें अख्तर खान अकेला कोट राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)