आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मार्च 2010

बार कोंसिल वकीलों के लिएकुछ करो

आदरनीय बार कोंसिल सदस्यों आप लोग जित गये अच्छी बात हे लेकिन महरबानी करके वकील और अदालत के निजाम के लियें भी कुछ करेजिला और तेसिल अदालतों में वकीलों के लियें आवश्यक सुविधाएँ नहीं हें जज मजिस्ट्रेट नहीं हें कार्यपालक न्यायालयों की हालत तो और बदतर हे । वकील कोटे से ऐ डी जे नहीं बनाये जा रहे हें सभी पदों पर फास्ट ट्रेक के नाम पर न्यायिक अधिकारीयों को बिठा दिया हे वकीलों के ऐ डी जे के इम्तिहान हुए लेकिन रिजल्ट आये बगेर ही प्र्क्षाएं रद्द कर दी गयीं अदालतों में जजों की कार्यप्रणाली ठीक नहीं चल रही हे हमारे कोटा में दो अदालतें ऐसी हें जहाँ जाते ही स्वर्ग का सुख महसूस होता हे दो अदालतें मजबूत हें बाक़ी तो जरसा काम कर रही हें वेसा ही कर रही हें आंकड़ों का खेल चल रहा हे एक अदालत के पास कई अदालतों का चार्ज हे वेह भी बेचारे ऐसे में क्या करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...