आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जनवरी 2026

सनातनी पंडित बद्री प्रसाद गौतम राष्ट्र चरित्र निर्माण , सनातन प्रचारक, आस्थाओं के रक्षक, पूजा पाठ व्यवस्थापक, मानवीय धर्म के साथ समाजसेवक, जीव संरक्षक, अखण्ड ज्योति प्रज्वलित कर, रिकॉर्ड कायम करने वाले, हर दिल अज़ीज़ बहु मुखी प्रतिभा के धनी, ज़िंदाबाद शख्सियत हैं,

 

सनातनी पंडित बद्री प्रसाद गौतम राष्ट्र चरित्र निर्माण , सनातन प्रचारक, आस्थाओं के रक्षक, पूजा पाठ व्यवस्थापक, मानवीय धर्म के साथ समाजसेवक, जीव संरक्षक, अखण्ड ज्योति प्रज्वलित कर, रिकॉर्ड कायम करने वाले, हर दिल अज़ीज़ बहु मुखी प्रतिभा के धनी, ज़िंदाबाद शख्सियत हैं,
कोटा , हाड़ौती सम्भाग का सौभाग्य है के, सनातनी प्रचारक पंडित बद्री प्रसाद गौतम, अखिल भारतीय भारत वर्षीय श्री गुर्जर गोड़ ब्राह्मण महासभा के लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय प्रवक्ता बने है, पंडित बद्री प्रसाद गौतम बहुमुखी प्रतिभा के धनी है, पत्रकार, कलमकार, समाजसेवी, चिंतक, पशु पक्षी प्रेमी, मानवीय सेवाओं के प्रति समर्पित, मुखर वक्ता, बहतरीन अव्वल पिता, पति, ससुर, दादा श्री सहित ना जाने क्या क्या हैं, उन्हें बधाई मुबारकबाद, श्री गुर्जर गोड़ ब्राह्मण महासभा अखिल भारतीय स्तर पर, सनातन धर्म प्रचार के साथ, निर्धनों की मदद , शिक्षा, आस्थाओं के प्रति जागरूकता, विवाह के नाम पर फ़िज़ूल खर्ची पर रोक , दहेज़ प्रथा पर रोक मामले में सामूहिक विवाह सम्मेलन, शिक्षा के प्रति जागरूकता, मानव सेवा ही मानव धर्म, भाईचारा, सद्भावना, अटूट एकता के साथ, धर्म के प्रति समर्पण , आस्थाओं का सम्मान, जैसे मुद्दों पर माइक्रो मैनेजमेंट के तहत, घर घर, मोहल्लों, बस्तियों , गांव , क़स्बे, शहरों में अभियान चला रहे है, इसके लिये युवा विंग, महिला विंग, सलाहकार विंग सहित,व सम्पूर्ण समाज सतर्क , सजग रहकर राष्ट्र के विकास, सुरक्षा , अस्मिता, साम्प्रदायिक सदभाव के लिये कार्यरत है, भारतीय भारत वर्षीय श्री गुर्जर गोड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी और राष्ट्रिय प्रवक्ता उपाध्यक्ष पंडित बद्री प्रसाद गौतम की जोड़ी ,, रामलक्ष्मण की जोड़ी के रूप में मशहूर है , और हाल ही में राष्ट्रिय प्रवक्ता पद पर तीसरी बार नियुक्त पंडित बद्री प्रसाद गौतम के साथ अखिल भारतीय स्तर पर श्री गुर्जर गोड़ ब्राह्मण महासभा देश भर में राष्ट्रिय एकता , समाज सुधार के साथ, सनातन धर्म निति के प्रचार प्रसार में लगे हैं , राष्ट्रिय प्रवक्ता पंडित बद्री प्रसाद गौतम ने बताया के, 1936 से स्थापित , अखिल भारतीय भारत वर्षीय श्री गुर्जर गोड़ ब्राह्मण महासभा देश भर में अखंड भारत के साथ, धर्म और नैतिकता के प्रचार प्रसार में लगी है , जबकि देश भर में सामाजिक कुरीतीयों को खत्म करने , सुधारात्मक व्यवस्थाएं लागू करने , शिक्षा प्रचार प्रसार के साथ धर्म आस्था प्रचारक के रूप में, कार्य चल रहा है , पंडित बद्री प्रसाद गौतम अपनी इस नियुक्ति पर कहते है के में बहुत भाग्यशाली हूँ , जो मुझे मेरे भाई ओम प्रकाश जोशी, राष्ट्रिय अध्यक्ष ने समाज की सेवा का अवसर दिया , वोह कहते हैं के , जोशी जी और हमारी जोड़ी समाज में राष्ट्रिय स्तर पर राम लक्ष्मण की जोड़ी के रूप में प्रचारित होना ही, हमारी अटूट एकता का सुबूत है ,, पंडित बद्री प्रसाद गौतम कहते है के , बिना किसी ,, ऊंच नीच , धर्म ,जात , समाज , भेदभाव के मानव सेवा करना ,बेज़ुबान जानवर , पक्षियों की सेवा करना , समाज को संरक्षण ,देना समाज की समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक संघर्ष के साथ सुधारात्म्क व्यवस्थाएं करना ही सनातन धर्म की शिक्षा सीख का कर्तव्य है , अपने धर्म के प्रति सजग , सतर्क रहना , आस्थाओं के साथ पवित्र राह पर चलना , ज़िंदगी को सुकून देता है , ईश्वर ऐसे किसी भी व्यक्ति को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने देता , उलटे उसका हाथ दाता की तरह लोगों को देने वाला मदद करने वाला बना देता है ,, पंडित बद्री प्रसाद गौतम , उनके ईश्वर के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन के प्रयासों का ही नतीजा मानते है के वोह कुछ भी नहीं है , अदने से हैं लेकिन राष्ट्रिय ख्याती प्राप्त हैं ,, पंडित बद्री प्रसाद गौतम, खुद तो धर्म व्यवस्था मानव सेवा और बेज़ुबान जानवर , पक्षियों के प्रति समर्पित हैं ही ,, लेकिन वोह ईश्वर को धन्यवाद देते हैं के उनकी पत्नी महिमा गौतम , उनके पुत्र चेतन गौतम , बहु वैशाली गौतम , छोटे पुत्र कौशल गौतम ,बहु ज्योति शर्मा , पोती धनिक्षा गौतम , मग्नलवर्धनी बादशाह परिवार के धार्मिक , सामजिक मूल्यों की रक्षा करते हुए सामजिक संस्कारों में बंध कर, नियमित मानव जीवन के साथ , बेज़ुबान जानवरों ,, पक्षियों की सेवा में जुटे हैं, यही वजह है के ईश्वर उन्हें , उनके परिवार को ,, खुशहाली के साथ आर्थिक व्यवस्थाओं में भी मददगार रहता है ,, पण्डित बद्री प्रसाद गौतम इस मामले में , अपने समधी, सत्य प्रकाश शर्मा सत्तू, जो अंता में शिवसेना के नेता हैं , छोटे समधी डॉक्टर किशन चंद शर्मा , जो श्योपुर मध्य्प्रदेश में अपनी सेवाएं, समाज के प्रति समर्पण भाव से दे रहे हैं , उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं के, उनके संस्कारों का ही नतीजा है जो, बहुओं ने बेटियां बनकर , घर को गुलशन, बाग बाग कर दिया है ,, वोह कहते हैं के उनके ऊपर और परिवार पर, बालाजी महाराज की कृपा है , वोह सुबह सवेरे 4 बजे नियमित रूप से उठते हैं ,, स्नान करते हैं , पूजा , पाठ ,, आरती , , भजन ,, कीर्तन करते हैं , फिर गांय को रोटी ,चारा खिलाकर , पक्षियों को दाना डालते है ,, और मित्र मंडली की मदद के साथ अपने अख़बार मंगलवर्धनी , बादशाह मार्केट की बादशाहत के लिए निकल पढ़ते हैं ,, पत्नी महिमा ,, बेटे चेतन , बहु वैशाली , छोटे पुत्र कौशल , बहु ज्योती शर्मा , पोती धनिक्षा इस दौरान गांय , स्ट्रीट डॉग्स , बंदर , कबूतर अन्य पक्षियों को दाना , पानी , चारे की व्यवस्थाएं करते रहते हैं ,, पंडित बद्री प्रसाद गौतम का पुरानी धानमंडी स्थित कार्यालय , धार्मिक आस्थाओं का एक राष्टीर्य स्तर का अनूठा उदाहरण है ,,व्यस्तम बाज़ार में दूसरी मंज़िल पर दो छोटे छोटे कमरे , और इन कमरों में अखंड ज्योति की रोशनी ,, सभी धर्म देवी देवताओं की मूर्ति , उनकी उपासना , पूजा सामग्री का भंडार, यहां तक के शुद्ध गांय के देसी घी ,, शुद्ध अलसी के तेल , कपूर और सभी तरह की पूजा सामग्री कमसे कम दो साल तक काम आ सके इतनी भरी पढ़ी है ,, यह ऑफिस कम , सनातन धर्म का विशिष्ठ आस्था केंद्र ज़्यादा लगता है ,, यहां वर्ष 1998 से लगातार अखंड ज्योति प्रज्वलित है , जिनमे ,आधा दर्जन शुद्ध गांय के देसी घी के प्रज्वलित हैं , तो इतने ही दीप प्योर अलसी के तेल से लगातार 27 सालों से प्रज्वलित हैं जबकि वर्ष 2000 से साबरमती स्थित निवास पर अखंड ज्योति प्रज्वलित है , इसी तरह हनुमान जी के मंदिर पर , 2015 से कुल 11 अखंड ज्योती प्रज्वलित है ,,वोह कहते है ईश्वर की आराधना ,, ,दान ,, पुण्य ,, मानव सेवा ,, बेज़ुबान पशु , पक्षियों की सेवा और लोगों से बिना किसी भेदभाव् के उनकी मदद के जज़्बे के साथ, सेवा करना ही , सनातन धर्म का पाठ है , शिक्षा है और इसीलिए वोह सनानत धर्म के शुद्ध रूप से प्रचारक हैं , आस्थाओं पर भरोसा करते हुए पूजा , अर्चना और समाजसेवा , गरीबोत्थान व्यवस्था के ज़रिये , सेवा कार्यों में जुटे हैं , यक़ीनन पंडित बद्री प्रसाद गौतम एक हंसमुख , खुशमिजाज़ , हर धर्म , हर वर्ग , हर समाज का सम्मान करने वाले , हर दिल अज़ीज़ शख्सियत हैं , और सभी जानते है , के इनका हाथ हमेशा देने वाला रहा है ,, यह सर उठा के इसीलिए चल रहे हैं , क्योंकि इनका सर ईश्वर के दरबार में झुका देते है ,, ईश्वर की राह , मानवसेवा , जीव सेवा के लिए यह बंद मुट्ठी से रोज़ ना जाने कितना खर्च करते हैं , यह इनका ईश्वर और सिर्फ यह खुद जानते हैं , यारों के यार ,, हंसी , ठहाका , मज़लूमों के मददगार इनकी पहचान है ,, हम है साथ साथ की तर्ज़ पर, परिवार में मोहब्बत है , खुशहाली है , पंडित बद्री प्रसाद गौतम ग्रेटर प्रेस क्लब के वरिष्ठ साथी हैं , पशु , पक्षी जीव धर्म सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हैं , व्यापार महासंघ के सलाहकार ,, मंगलवर्धनी समाचार पत्र , मार्केट बादशाह के सम्पादक है ,अखिल भारतीय भारत पक्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के तीसरी बार राष्ट्रिय प्रवक्ता नियुक्त हुए हैं , हाड़ोती पत्रकार संघ के अध्यक्ष हैं ,, जिला और राज्य स्तरीय कई दर्जन समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हैं ,,,,,,,इन्हे बधाई , सेल्यूट ,,मुबारकबाद ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
akhtar khan akela

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...