आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जनवरी 2026

भाई ज़ाहिद निज़ामी की फेसबुक वॉल से, शिक्षा, सेवा और कुशल नेतृत्व का संगम: वाईजीएन ग्रुप के चेयरमैन Arshad Ansari

 

भाई ज़ाहिद निज़ामी की फेसबुक वॉल से, शिक्षा, सेवा और कुशल नेतृत्व का संगम: वाईजीएन ग्रुप के चेयरमैन Arshad Ansari
​वाईजीएन ग्रुप के अध्यक्ष अरशद अंसारी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पहचान किसी विशिष्ट पद से नहीं बल्कि अपने निस्वार्थ सेवा भाव और उदार व्यक्तित्व से बनाई है। 12 अगस्त 1985 को कोटा के एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे अरशद अंसारी के दादा हाजी इस्हाक मोहम्मद अंसारी भी अपने समय के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2002 में 12वीं की पढ़ाई के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रारंभ से ही बेहद मेहनती रहे अरशद जी अपना काम खुद करने में विश्वास रखते हैं। अपनी इसी धुन और साहस के दम पर उन्होंने 2010 में नौकरी छोड़कर YGN एजुकेशन ग्रुप की आधारशिला रखी, जो आज राजस्थान में रेगुलर और डिस्टेंस एजुकेशन के लिए एक बड़ा नाम बन चुका है।
​शिक्षा के क्षेत्र में 'धुन और लगन' का अनूठा उदाहरण
​अरशद अंसारी जी के व्यक्तित्व में बच्चों की शिक्षा को लेकर एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। उनका पैगाम है कि शिक्षा हमारे अखलाक और किरदार के परिवर्तन के लिए सबसे महत्वपूर्ण टूल है, जो न केवल जीवन स्तर में सुधार लाती है बल्कि व्यक्तित्व में निखार भी पैदा करती है। वर्तमान में वाईजीएन ग्रुप के माध्यम से वे तीन इंग्लिश मीडियम स्कूल, डिस्टेंस एजुकेशन कॉलेज, स्किल इंडिया के कोर्सेज, प्लेसमेंट कंसल्टेंसी और कंप्यूटर एजुकेशन जैसे संस्थान संचालित कर रहे हैं। उनके मन में हर वक्त यही धुन रहती है कि समाज का कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी की वजह से शिक्षा के अधिकार से पीछे न छूट जाए।
​सर्वसमाज का समन्वय और कुशल नेतृत्व
​अरशद अंसारी जी का मानना है कि असली विकास तभी संभव है जब समाज का हर तबका साथ हो। उनकी सोच का दायरा किसी एक समुदाय तक सीमित न होकर पूरे सर्वसमाज के लिए है। वे समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के साथ गहरा जुड़ाव रखते हैं। विशेष रूप से, प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर उनका बहुत ही कुशल और प्रभावी तालमेल है, जिसका उपयोग वे हमेशा जन-सरोकार के मुद्दों को सुलझाने और समाज के विकास के लिए करते हैं। वे वर्तमान में कई सामाजिक, धार्मिक और वेलफेयर संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और हर धर्म व जाति के लोगों के सुख-दुख में एक परिवार की तरह खड़े होते हैं।
​सम्मान और उपलब्धियां: निस्वार्थ सेवा का प्रतिफल
​उनकी सेवाओं और अद्भुत निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए उन्हें कई प्रतिष्ठित संस्थाओं ने सम्मानित किया है। उन्हें उर्दू एजुकेशन बोर्ड दिल्ली, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस अवार्ड (2019), एजुकेशन एक्सीलेंसी एवं सोशल एम्पावरमेंट अवार्ड, करियर पॉइंट इंस्टिट्यूट अवार्ड, अलफलाह अवार्ड, हाड़ौती पत्रकार अधिवेशन अवार्ड, ए.एम.जी प्रोडक्शन अवार्ड और श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान जैसे दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा गया है। हाल ही में उन्हें सवाई माधोपुर में वतन फाउंडेशन द्वारा "कलाम रत्न नेशनल अवार्ड-2025" और अंसारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संस्था के सर्वोच्च सम्मान "अंसारी रत्न" से भी सम्मानित किया गया है।
​सादगी और भविष्य का उज्ज्वल संकल्प
​अरशद अंसारी जी की सादगी और हर वर्ग के लिए तत्पर रहने का जज्बा ही उन्हें एक सच्चा जन-नायक बनाता है। वाईजीएन ग्रुप के माध्यम से शिक्षा और सेवा की जो मशाल उन्होंने जलाई है, वह न केवल वर्तमान को संवार रही है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रही है। निस्संदेह, उनका यह सेवा-सफर समाज के लिए एक मील का पत्थर है। आसिफ खान दैनिक कोटा ब्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...