आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अक्टूबर 2025

@life of shazil इंजीनियर असगर अली खान फेमिली के छोटे चश्मों चिराग , शाज़िल खान परवेज़ को उनकी सालगिरह पर तरक़्क़ीयों , सह्तयाबी उम्रदराज़ी , कामयाबी खुशहाली की दुआओं के साथ सालगिरह मुबारक हो ,

 

@life of shazil इंजीनियर असगर अली खान फेमिली के छोटे चश्मों चिराग , शाज़िल खान परवेज़ को उनकी सालगिरह पर तरक़्क़ीयों , सह्तयाबी उम्रदराज़ी , कामयाबी खुशहाली की दुआओं के साथ सालगिरह मुबारक हो ,, दुनिया की बेशुमार खुशियां शाज़िल खान के क़दमों में हों , ,जी हाँ मेरे भतीजे , वरिष्ठ प्रबंधक मेडिकोलॉजिस्ट परवेज़ खान के छोटे साहबज़ादे शाज़िल खान की आज सालगिराह हैं , बेंगलोर से कम्प्यूटर साइंस में बी टेक शाहज़िल खान रीयल स्टेट प्रॉपर्टी एडवाइज़र। . मोटिवेटर हैं ,, शाज़िल @MiracleverseXR कम्पनी के फाउंडर हैं , जबकि @GOFOODMAN PVT LTD पूर्व को फाउंडर रहे हैं , शाज़िल की दोनों कम्पनी रियल स्टेट पार्टनर ऍन इन्वेस्टमेंट विशेषज्ञ कारोबार में कर्नाटक बेंगलूरू से कार्यरत है , जो देश भर में ही नहीं , विश्वस्तरीय खासकर दुबई वगेरा में रियल स्टेट कारोबार में कामयाबी , प्रॉपर्टी एक्सचेंज सहित कई विशेष मामलों में सलाह देती है , शाज़िल खान की यह स्टार्टअप कम्पनी रोईल स्टेड कारोबारियों ,, प्रॉपर्टी एक्सचेंज ,, खरीद , फरोख्त करने वालों के लिए एक बहतरीन सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी बनकर उनका सहयोग कर रही हैं , शाज़िल की इस कारोबार में तीन स्टार्टअप कम्पनियां कार्यरत हैं , जो दुबई ,, बेंगलोर में क़रीब पांच वर्षों से लोगों के लिए मददगार बनकर सहयोगी कम्पनी के रुप में कामयाब साबित हुई है , शाज़िल 16 साल की आयु से ही लगे हुए है , जिनका प्रमुख कार्य ,, वित्तीय पप्रबंधन उद्योग टास्क मैनेजमेंट का कार्य भी है ,. जो बिल्डिंग निर्माण , क्रय , विक्रय क्षत्र में बहतर प्रबंधन के टिप्स भी देते हैं , और मार्केट भी उपलब्ध कराते हैं , लाइफ ऑफ़ शाज़िल के नाम से शाज़िल खान का यूं ट्यूब चैनल , ज़रोरोत्तमंदों के लिए दुबई ,, इंडिआ और इंडिआ के बाहर मोटिवेशनल यूं ट्यूब चैनल साबित हो रहा है , कई स्टार्टअप कम्पनी से जुड़ने वाले नो जवान , कारोबारी , खासकर रियल स्टेट क्षेत्र में बिल्डिंग निर्माण , प्रबंधन और मार्केटिंग के कार्य करने वाले लोग शाज़िल के यूं ट्यूब चैनल से बहुत कुछ सीख रहे हैं , शाज़िल खान अब अपनी इस अपनी इस स्टार्टअप कम्पनी का कारोबार बेंगलोर , दुबई के बाद मुंबई में भी स्थापित करने जा रहे हैं , शाज़िल खान इंजीनियर असगर अली खान के छोटे पुत्र परवेज़ खान के पुत्र ,, मेरे भतीजे हैं , इनके बढे भाई शाहरुख खान लंदन में वरिष्ठ प्रोडक्ट प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं , जबकि शाज़िल अपने कारोबार में पूर्ण रूप से समर्पित है , सबसे कम आयु में सेल्फ मेड रहकर अपनी कम्पनी स्थापित कर कारोबार के साथ साथ बी टेक बेहतरीन नम्बरों से बेंगलोर से पास करने का शाज़िल ने रिकॉर्ड बनाया है , शाज़िल के साथ उनके पाटा पिता , बढे पापा , बढ़ी मम्मी , दद्दी रशीदा खानम ,, नाना सलेम खान सहित सभी बहन , भाइयों , मामा , मामी ,,कज़िन्स ,, फुप्पियों , फुप्पा रिश्तेदारों की दुआएं है , अल्लाह शाज़िल खान को और कामयाबी अत फरमाए , शाज़िल की मोटिवेशनल स्पीच , रियल स्टेट कारोबार में कामयाबी के टिप्स , सभी कुछ इनके यूं ट्यूब चैनल जो इन्ही के नाम से है , मौजूद है , जो युवा उद्यमियों , रियल स्टेट कारोबारियों को देश विदेश में मोटिवेशनल प्रबंधन के टिप्स दे रहे हैं , ,शाज़िल खान को बधाई ,, मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...