आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अक्टूबर 2025

लीडर स्काउट कैंप में नेत्रदान अंगदान विषय पर चर्चा

 लीडर स्काउट कैंप में नेत्रदान अंगदान विषय पर चर्चा
2. जागरूकता अभियानों से,अब ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगा नेत्रदान अंगदान

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय कोटा के तत्वाधान में जिला स्तरीय फ्लॉक लीडर,गाइड कैप्टन,रेंजर लीडर बेसिक कोर्स के सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन कल मंडल प्रशिक्षण केंद्र अलनिया में संपन्न हुआ ।

समापन समारोह पर नेत्रदान अंगदान और देहदान के लिए सम्मिलित रूप से, पिछले 14 वर्षों से कार्य कर रही संस्था, शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने आए हुए सभी सहभागियों को नेत्रदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

डॉ गौड़ ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि, वह अपने-अपने क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव कस्बों तक नेत्रदान की कार्यशालाओं को आयोजित करने में संस्था का सहयोग करें, डॉ गौड़ ने बताया कि,अब समय आ चुका है, जब हमें शहरों से निकलकर गाँवों से होते हुए छोटे छोटे कस्बों में जाना है ।

डिस्ट्रिक ट्रेनिंग कमिश्नर विमलेंद्र राठी,सीओ गाइड प्रीति कुमारी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, स्काउट एक नियमित, समयबद्ध,प्रशिक्षित एवं सेवा करने वाले युवाओं का एक संगठन है । नेत्रदान के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना इनका नैतिक दायित्व है ।

कार्यशाला में डॉ गौड़ ने न सिर्फ नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया, बल्कि उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के सभी सवालों का भी उचित उदाहरण देकर जवाब दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...