सीआई रामविलास मीणा ने ऑपरेशन गरूडव्यूह के तहत इनामी
फरार गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
कोटा,अक्टूबर।कोटा शहर के रानपुर थाना प्रभारी रामविलास ने दो वर्ष से फरार गांजा तस्कर सुनील कुमार दास को गिरफ्तार किया है। कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि
रानपुर थाना प्रभारी रामविलास पुलिस इंस्पेक्टर अपनी पुलिस टीम के साथ एनडीपीएस एक्ट का वांछित आरोपी 2 साल से अधिक समय से फरार 2000 रूपये का ईनामी आरोपी सुनिल कुमार दास जिस पर पुलिस द्वारा पूर्व में तीन बार उड़ीसा में दबिश देकर दी गई थी लेकिन चौथी बार दबिश देकर आरोपी सुनिल कुमार दास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।घटनाक्रम - 26 जुलाई 2023 को रानपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान प्राईवेट बस रजि.नम्बर AR-06-A-9989 को रोककर बस में सवार सवारी टुना नायक पुत्र श्री सिबराम नायक उम्र 33 साल निवासी बडपोडागुडा पुलिस थाना कोक्सरा जिला कालाहांडी ओडिशा व पुरोहित गौड पुत्र श्री जुधिष्ठर गौड़ जाति गौड उम्र 23 साल निवासी बडपोडागुडा पुलिस थाना कोक्सरा जिला कालाहांडी ओडिशा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा शुद्ध वजन 20 किलोग्राम जब्त किया। पुलिस अनुसंधान में सुनील कुमार दास का नाम आया था तभी से फरार चल रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)