आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अगस्त 2025

शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने,नेत्रदान संकल्प पत्र भर,दिवंगत माँ को श्रद्धांजलि

  शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने,नेत्रदान संकल्प पत्र भर,दिवंगत माँ को श्रद्धांजलि
2. नेत्रदानी की श्रद्धांजलि सभा में नेत्रदान विषय पर कार्यशाला

25 अगस्त से 8 सितंबर तक, पूरे भारतवर्ष में नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम जोर शोर से मनाया जा रहा है, संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन भी पूरे हाडोती संभाग में 14 वर्षों से नेत्रदान जागरुकता के लिए प्रयासरत है ।

इसी क्रम में सोमवार को भारत भूषण और महेश बाबू जैन की माताजी गीता देवी का देवलोक गमन हुआ था, परिजनों के अनुरोध पर संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन ने कोटा से आकर माताजी का नेत्रदान भी प्राप्त किया था ।

डॉ कुलवंत गौड़ ने नेत्रदान के बाद,मौके पर ही परिवार के सभी सदस्यों को नेत्रदान की प्रक्रिया,भ्रांतियां और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी ।

उस समय डॉ गौड़ ने भारत भूषण से अनुरोध किया था कि, आपका परिवार शहर का जागरूक परिवार है,यदि हम माता जी की श्रद्धांजलि सभा में नेत्रदान संकल्प शिविर लगाते हैं तो, इससे न सिर्फ जागरूकता बढ़ेगी,बल्कि नेत्रदान का कार्य आपके परिवार में भी एक पहचान बनेगा।

डॉ गौड़ की बात पर, परिजनों ने सहमति देकर श्रद्धांजलि सभा में नेत्रदान संकल्प के लिए एक स्टॉल लगायी, जहां पर श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने अमर नेत्रदानी स्वर्गीय गीता देवी को श्रद्धांजलि स्वरुप अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा, और शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों को सौंपा ।

 श्रद्धांजलि सभा में आए 300 से अधिक लोगों को डॉ कुलवंत गौड़ ने नेत्रदान के संदर्भ में पूरी जानकारी दी । 200 से अधिक लोगों ने काउंटर पर आकर नेत्रदान से संबंधित जरूरी जानकारी ली, 30 लोगों सहित परिवार के सदस्य शिल्पी,कविता,ललित गोयल, भारत जैन,कमलेश जैन,मनीष तोड़ी, डॉ हरीश जैन,प्रतिभा जैन,कय्यूम मंसूरी ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे । बैठक के बाद संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा परिवार के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...