आज पहले जुमा की नमाज अदा करेंगे
माहे रमजान का पांचवा रोजा रोजेदारों के लिए दुआ का दरख्त
के डी अब्बासी
कोटा 6 मार्च रमजान का पांचवा रोजा रोजेदारों के लिए दुआ का दरख्त है. मौलाना शौकत ने बताया कि रमजान का समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. यह ऐसा पाक महीना है जब अल्लाह सभी दुआ कुबूल फरमाते हैं. बशर्ते रोजा पूरे नेकी और नियम के साथ किया जाए. पांचवा रोजा भी अल्लाह की इबादत और सलीका सिखाता है.
रोजेदार इस पाक महीने में नियमित रूप से रोजा रख रहे हैं. इनदिनों रमजान के पहले अशरे का रोजा रखा जा रहा है. रमजान की शुरुआत से लेकर 10 दिनों तक के रोजा को पहला अशरा कहते हैं. इसमें अल्लाह रोजेदारों पर रहमत और बरकत की बारिश करते हैं.
रमजान का पांचवा रोजा रखा गया पांचवा रोजा को दुआ का दरख्त है जो अल्लाह की इबादत और रोजे का सलीका सिखाता है. रमजान के पूरे महीने वैसे तो रोजा रखने का महत्व है. लेकिन रोजा तभी मुकम्मल होता है जब इसे पूरे नियमानुसार रखा जाए. रमजान को इबादत और बरकत का पाक महीना माना गया है. पार्षद सलीना शेरी बताया कि इस पूरे महीने में मुसलमान रोजा भी रखते हैं. ऐसे में रमजान के महीन में रोजा रखकर जब रोजेदार जुमा की नमाज अदा करते हैं तो अल्लाह उनकी सभी मुरादों को पूरी करता है. इसलिए रमजान के महीने में पड़ने वाले शुक्रवार का महत्व और बढ़ जाता है.
रमजान का पहला जुमा आज इस्लाम में जुमा की नमाजकी खास अहमियत होती है.
खासकर रमजान में पड़ने वाले जुमे का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. रमजान में जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुसलमान बड़ी तादाद में मस्जिद पहुंचते हैं और महिलाएं घरों पर सिर छुकाकर अल्लाह की बंदिगी करते हैं.
जुमे की नमाज का महत्व
इस्लाम धर्म में रोजाना पांच वक्त की नमाज अदा करना फर्ज माना गया है. लेकिन जुमा की नमाज इसलिए खास मानी गई है, क्योंकि हदीस शरीफ में जुमे की नमाज को लेकर कहा गया है कि, हजरत आदम अलैहिस्सलम को जुमे के दिन ही जन्नत से इस दुनिया में भेजा गया और जन्नत में उनकी वापसी भी जुमे की दिन ही हुई. साथ ही इस्लाम में ऐसी मान्यता है कि, जुमे की दिन अदा की गई नमाज से अल्लाह पूरे हफ्ते की गलतियों को माफ कर देता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)