(आखि़र) सबने इक़रार किया कि हाए अफ़सोस बेशक हम ही ख़ुद सरकश थे (31)
उम्मीद है कि हमारा परवरदिगार हमें इससे बेहतर बाग़ इनायत फ़रमाए हम अपने परवरदिगार की तरफ़ रूजू करते हैं (32)
(देखो) यूँ अज़ाब होता है और आख़ेरत का अज़ाब तो इससे कहीं बढ़ कर है अगर ये लोग समझते हों (33)
बेशक परहेज़गार लोग अपने परवरदिगार के यहाँ ऐशो आराम के बाग़ों में होंगे (34)
तो क्या हम फ़रमाबरदारों को नाफ़रमानो के बराबर कर देंगे (35)
(हरगिज़ नहीं) तुम्हें क्या हो गया है तुम तुम कैसा हुक़्म लगाते हो (36)
या तुम्हारे पास कोई ईमानी किताब है जिसमें तुम पढ़ लेते हो (37)
कि जो चीज़ पसन्द करोगे तुम को वहाँ ज़रूर मिलेगी (38)
या तुमने हमसे क़समें ले रखी हैं जो रोज़े क़यामत तक चली जाएगी कि जो
कुछ तुम हुक्म दोगे वही तुम्हारे लिए ज़रूर हाजि़र होगा (39)
उनसे पूछो तो कि उनमें इसका कौन जि़म्मेदार है (40)
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 अक्टूबर 2024
(आखि़र) सबने इक़रार किया कि हाए अफ़सोस बेशक हम ही ख़ुद सरकश थे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)