आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अक्टूबर 2024

संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव 2024 का समापन

 

संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव 2024 का समापन के डी अब्बासी
कोटा अक्टूबर।केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के तत्वावधान में संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव 2024 के दूसरे दिन की शुरुआत शास्त्रीय वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति के साथ हुई। इससे पूर्व प्रतियोगिता के निर्णायक गणों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री रोहिताश्व सिंह तंवर, उप प्राचार्य श्री बी के तिवारी और मुख्य अध्यापक श्री तरुण मालव द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। संगीत वादन प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती रमा हाडा द्वारा किया गया। इसके पश्चात पारंपरिक कहानी वाचन प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों द्वारा प्रभावी कहानियाँ प्रस्तुत की गई। जिसका संचालन श्री रियाज मोहम्मद एवं श्री बंसीलाल मेघवाल द्वारा किया गया। इसी अवसर पर हुई नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओ एवं पात्रों का जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया गया। नाटक प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती नूतन बाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में संपादित हुई। भोजनावकाश के उपरांत दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव के समापन समारोह के अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य एवं कला उत्सव संयोजक श्री रोहिताश्व सिंह तंवर द्वारा विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह का संचालन श्रीमती ज्योति मीणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप्राचार्य श्री बीके तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...