आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जनवरी 2024

तेज बारिश और कोहरे में फिर कोटा से आयी टीम ने लिया भवानीमंडी में नेत्रदान

 तेज बारिश और कोहरे में फिर कोटा से आयी टीम ने लिया भवानीमंडी में नेत्रदान

कोटा के बाद अब भवानी मंडी शहर में भी शोकाकुल परिवार के सदस्य स्वयं आगे आकर अपने दिवंगत परिजनों के नेत्रदान संपन्न करवा रहे हैं । अब लोगों में नेत्रदान के प्रति अच्छी जागरूकता दिखाई देने लगी है ।


देर रात,पचपहाड निवासी, शिवनारायण राठौर (सेवानिवृत्त विधुत विभाग) के निधन के बाद इंजीनियर पुत्र अनिल राठौर एवं राजस्थान होमगार्ड के पद पर कार्यरत सुनील राठौर ने स्वयं पहल करके पिता के नेत्रदान करवाने का निर्णय लिया । 


दोनों बेटों के मन में यह शंका थी कि, इतने खराब मौसम में कैसे कोटा से टीम आकर पिताजी के नेत्रदान ले पाएगी इस विषय पर उन्होंने संस्था के ज्योति मित्र कमलेश दलाल से जब चर्चा की तो,उन्होंने कोटा में डॉ कुलवंत गौड़ से बात कर परिजनों को आश्वासन दिया कि 2 घंटे में कोटा से टीम पचपाड़ पहुंच जाएगी ।


सहमति मिलने के ठीक बाद कोटा से टीम 130 किलोमीटर दूर स्थित पचपहाड़ नेत्रदान लेने के लिए रवाना हुई । पूरे रास्ते हल्की हल्की बारिश तेज ठंड और घना कोहरा था, फिर भी तय समय में टीम शिवनारायण जी के निवास स्थान पर पहुंच कर उनके नैत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया ।


ज्योति मित्र कमलेश दलाल ने बताया कि, शोक के समय में परिवार के नेत्रदान के निर्णय के आगे, किसी भी तरह की परेशानियां गौण हो जाती है । ऐसे समय मे संस्था सदस्यों के लिए सिर्फ एक ही लक्ष्य रहता है,किसी तरह से दृष्टिहीन की आँखों से अंधेरा खत्म हो और आंखों में रोशनी आ सके ।


संस्था संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ के अनुसार भवानीमंडी क्षेत्र में शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से यह भवानीमंडी क्षेत्र से 103 वाँ नेत्रदान प्राप्त हुआ है, जोकि पूरे झालावाड़ जिले में सबसे अधिक है, पिछले 12 दिनों में भवानीमंडी से रिकॉर्ड 6 जोड़ी नेत्रदान प्राप्त किए जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...