श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल का पी एम श्री योजना में चयन ,, पांच साल में दो करोड़ के निर्माण ,, विकास कार्य होंगे ,,
जन सहयोग, अभिभावक समिति , सरकारी बजट से स्कूल प्रिंसिपल ,आभा शर्मा ने प्राइवेट स्कूल से भी बहतर प्राइमरी सेक्शन बनाकर इतिहास रचा ,, ,,
प्रिंसिपल आभा शर्मा के नेतृत्व में श्रीपुरा स्कूल के भवन व्यवस्था का कायाकल्प हुआ , जंगल जैसी घांस काट कर मैदान बनाया , नए निर्माण , रंग रोगन ,,नए दरवाज़े के निर्माण से स्कूल भवन उपयोगी बना ,,
श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को , व्यवसायिक शिक्षा कोर्स भी करवाया जाता है ,, इसके लिए तीन हज़ार रूपये साल का स्टाइफंड पृथक से ,, व्यवसायिक कोर्स पूरा होने के बाद , प्लेसमेंट के सकारात्मक प्रयास भी हो रहे हैं , ,
कोटा 11 दिसम्बर , स्कूली शिक्षा में छात्राओं में बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन के लिए कोटा में सबसे पुराने ऐतिहासिक श्रीपुरा गर्ल्स सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा प्रबंधन कार्यशैली को देखते हुए उक्त स्कूल को , , पी एम श्री योजना के तहत चयन करते हुए , कई व्यस्थाएं क्रियान्वित करने के प्रयास शुरू हो गए हैं ,इस कामयाबी के लिए , सभी ने श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य आभा शर्मा उनकी टीम को , मुबारकबाद दी है , जबकि इस कार्य के सहयोग के लिए , अभिभावक समिति के सदस्यों , विधायक प्रतिनिधि और सांसद के सहयोग का आभार जताया है ,
पी एम श्री योजना के तहत श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए , ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के उक्त स्कूल का अपना इतिहास है , यहां की छात्राएं प्रतिभावान रहने के साथ ,, खेल कूद में भी , राष्ट्रिय स्तर पर ख्यातनाम रही है ,,वर्तमान प्राचार्य आभा शर्मा ने ,, अभिभावकों के सहयोग से , वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति सहयोग से , स्कूल की भवन व्यस्था , रख रखाव , प्रबंधन में रिकॉर्ड बदलाव किया है ,,प्रिंसिपल आभा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण के बाद , स्कूल स्टाफ परिवार को भरोसे में लेते हुए , सभी को टीम में शामिल किया , सेवानिवृत अध्यापिका सुमन जी ने भी भामाशाह बनकर 31 हज़ार रूपये का सहयोग किया , जबकि एक बाईजी की स्मृति में वाटर कूलर लगाया गया , स्कूल प्राइमरी सेक्शन को मज़बूत करते हुए , भीलवाड़ा से पेंटर्स को बुलाकर, प्रायमरी भवन में रंग रोगन , प्राइमरी छात्राओं छात्रों के लिए शैक्षणिक उपयोगी सामग्री बनवाई , खेल कूद के लिए झूले , वगेरा बनवाये , भवन में सुविधाएं उपलब्ध करवाई , और टीचर्स को , विशेष प्रशिक्षण के साथ बहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए मोटिवेट किया , ,इन सभी सामूहिक प्रयासों से , आज श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल का प्राइमरी सेक्शन , सी बी एस ई के बढे से बढे कॉर्पोरेट व्यवस्था में चल रहे स्कूलों से भी काफी बेहतरीन है ,, स्कूल में साफ सफाई म , जंगल सफारी जैसे दिखने वाले परिसर में घांस फूंस से छुटकारा , ज़मीन का समतलीकरण , पक्के निर्माण , बंदरों के आतंक से छुटकारे के लिए सुरक्षात्मक जालियां , रंग रोगन तो हुआ ही , नए भवन का निर्माण हुआ , नई क्लास व्यस्थाएं बनीं , जबकि , श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल के मोखा पाड़ा राष्ट्रदूत कार्यालय की तरफ भी , एक बढ़ा दरवाज़ा खोलकर , आने जाने का रास्ता बना दिया गया , इसी तरफ स्टाफ और छात्राएं के वाहन की व्यस्था की गई , अख्तर खान अकेला ने इस कायाकल्प के लिए , स्कूल की प्राचार्य और स्टाफ को बधाई देते हुए कहा के स्कूल के भविष्य की विस्तार योजना में जो भी सहयोग होगा टीम भाव से किया जाता रहेगा ,,, कार्य्रकम में बोलते हुए , प्राचार्य आभा शर्मा ने बताया कि उक्त स्कूल में सभी का सहयोग हमेशा रहा है , स्टाफ टीम भाव से काम करता रहा है , उन्होंने बताया कि स्कूल के विस्तार , प्रबंधन के लिए , निर्माण के लिए , सभी का सहयोग यही , स्टाफ खुद अपने पास से भी कार्य्रकमों पर कन्ट्रिब्ब्यूशन के साथ डेडिकेशन से काम करता है , सरकार के जो भी बजट होते है , अभिभावक समिति के सुझाव और उनके सहयोग से बहुत कुछ काम हुआ है , जबकि स्कूल के कार्य प्रबंधन को देखते हुए , इस स्कूल को , पी एम श्री योजना के लिए चयनित किया जाना मेरे लिए , और स्कूल की छात्रों स्टाफ के लिए सौभाग्य की बात है , आभा शर्मा ने बताया की पी एम श्री योजना के चयन के लिए कठोर मापदंड होते है , सभी जाँच पड़ताल के बाद इसमें चयन होता है , जो कोटा का एक मात्र स्कूल के चयन पर ,, सभ्ज्ञ सहयोगी बधाई के पात्र है , उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों , खासकर , विधायक प्रतिनिधि पार्षद दिलीप अरोड़ा , उम्मेद सिंह जी का भी आभार जताया , संदीप शर्मा , लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला को धन्यवाद देते हुए कहा की , पी एम श्री योजना के तहत , पांच सालों में स्कूल के विकास के लिए , 5 करोड़ रूपये का सहयोग मिलेगा , जिसमे हर वर्ष 40 लाख रूपये का सहयोग होगा , वर्तमान में एक आंगनबाड़ी कक्ष और खेल कूद स्टेडियम बनाने का बजट आया है , जो कार्य प्रगति पर है , आभा शर्मा ने बताया कि श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे ब्यूटीशियन वगेरा के कोर्स भी हैं जो छात्रों को पढ़ाई के साथ , दसवीं क्लास में ही कोर्स समानांतर कोर्स होता है , और इसके लिए उन्हें पृथक से , तीन हज़ार का वार्षिक अनुदान भी मिलता है , जबकि प्रशिक्षित होने के बाद , ऐसी प्रशिक्षित छात्रों को , प्लेसमेंट के लिए भी सकारात्मक प्रयास होते हैं , , कार्यक्रम में बोलते हुए , विधायक प्रतिनिधि उम्मेद सिंह ने कहा के स्कूल में सभी के सहयोग और टीम भाव से जो कुछ भी व्यवस्थित कार्य हुए है , इसके लिए सारा स्टाफ बधाई का पात्र है , उन्होंने विश्वास दिलाया के ,, पी एम श्री योजना मामले में हम सभी , स्कूल के हित में निर्माण और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए , सकारात्मक सहयोग करेंगे जबकि आवश्यकता पढ़ने पर , विधायक संदीप शर्मा , सांसद ओम जी बिरला से अगर कोई बाधा पी एम श्री योजना के बजट स्वीकृति मामले में आई तो वोह उनसे भी निवेदन करेंगे ,,, सभी ने सेवानिवृत्त भामाशाह संतोष मेडम के सहयोग के लिए भी उनका स्वागत करते हुए सम्मान किया ,, द्वारा कार्य्रकमृ को , डाइट प्रतिनिधि के रूप में , अवनीश जी गुप्ता ने भी सम्बोधित करते हुए स्कूल प्रबंधन और कायाकल्प निर्माण कार्यों की प्रशंसा की , ,कार्य्रकम का संचालन व्याख्याता संदीप जी ने किया , इसके प्रूव पार्षद सुनील अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का संचालन किया , ,कार्य्रकम में प्राचार्य आभा शर्मा ,, ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव एडवोकेट अख्तर खान अकेला , पार्षद सुनील अरोरा अभिभावक समिति के अध्यक्ष कलीम अहमद , सदस्य प्रतिनिधि आयुव खान , उम्मेद सिंह अवनीश गुप्ता ,,संदीप जी , उपस्थित थे , जबकि अभिभावक समिति के सदस्य , प्रतिनिधि , छात्राओं के अभिभावक , स्टाफ कर्मी , वरिष्ठ अध्यापिकाएं रेहाना बेगम , श्रीमती इशरत जहां , फरहाना सहित कई लोग शामिल थे , ,,,,,,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 दिसंबर 2023
श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल का पी एम श्री योजना में चयन ,, पांच साल में दो करोड़ के निर्माण ,, विकास कार्य होंगे ,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)