आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 सितंबर 2023

जहन्नम इसलिए होगा ठिकाना वक़फ खोरो का

 

जहन्नम इसलिए होगा ठिकाना वक़फ खोरो का
जमींने रब की बंती है निशाना वक़फ खोरो का
भरा करते है अपने पेट मे वो आग दोज़ख की
बा ज़ाहिर रोटिया होती है खाना वक़फ खोरो का
उन्हें ज़ेहरा की नज़रो मे कभी इज़्ज़त नही मिलती
मुवाफिक़ लाख हो जाय ज़माना वक़्फ़ खोरो का
क़सम अल्लाह की अल्लाह को अच्छा नही लगता
नमाज़ों के लिए मस्जिद मे आना वक़फ खोरो का
सफर वो कर ही लेते है सुहाना ज़िंदागानी का
सफर बर्ज़ख का ना होगा सुहाना वक़फ खोरो का
उन्हें बिच्छु की सूरत मे कभी अजगर की सूरत मे
डसेगा क़ब्र के अंदर खज़ाना वक़फ खोरो का
मुस्लल्ले पर भी आकर उनको क़ुरबे रब नही मिलता
भला किस काम कका सजदे मे जाना वक़्फ़ खोरो का
कभी भी शोक़ इन चोरो के तुम नज़दीक मत जाना
बोहत नुकसान देगा दोस्ताना वक़फखोरो का
शोक़ आबिदी सहारनपुरी
With thanks to Maulana Safdar



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...