आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जुलाई 2023

टोंक शहर के वरिष्ट वकील साहिबज़ादा शराफत अली खान " सलमान " ने शाही जामा मस्ज़िद टोंक के सदर का कार्यभार सँभाला

टोंक शहर के वरिष्ट वकील साहिबज़ादा शराफत अली खान " सलमान " ने शाही जामा मस्ज़िद टोंक के सदर का कार्यभार सँभाला
**************(*****************************
टोंक 10 जुलाई , टोंक स्थित शाही जामा मस्जिद बड़ा कुआँ के कार्यभार को लेकर एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें टोंक शाही जामा मस्जिद के पूर्व सदर मिर्ज़ा रिज़वानुल्लाह बेग ,टोंक वक़्फ़ बोर्ड सदर मतीनुल्लाह बेग , पब्लिक प्रोसीसीक्यूटर मोहम्मद मियां गुलजार , सदस्य कफील अहमद , एडवोकेट ख़ालिक़ उल्लाह बेग , जावेद मसूद , एडवोकेट आसिम पठान मुमताज़ राही , सरफराज केसरी व नवनिर्वाचित टोंक शाही जामा मस्जिद सदर ओर वरिष्ट एडवोकेट शराफत अली खान " सलमान " के साथ पूर्व व नवनिर्वाचित जामा मस्जिद की सदस्य कमेटी के सभी मुख्य सदस्य उपस्थित रहे । जहां पूर्व सदर रिजवान उल्लाह बेग ने सभी सदस्यों की उस्थिति में मस्जिद से जुड़े दस्तावेज, नक्शे , रसीद बुक्स, व मस्जिद सदर का कार्यभार शहर के वरिष्ट वकील व नवनिर्वाचित टोंक शाही जामा मस्जिद सदर को संभला या एवं मस्जिद परिसर के प्रत्येक पहलू को दर्शाते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों को उल्लेखित करते हुई मस्जिद के अन्य खास पहलुओं ओर कमियों को बताया । जहां नए सदर एडवोकेट साहिबज़ादा शराफत अली खान " सलमान ने मस्जिद हर तरह की आई कमियों व कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करने कहा । ओर दस्तावेजो नक्शो के साथ साथ मस्जिद परिसर व मीनारों , गुम्बदों के ऊपरी हिस्सो का बारीकी से जायजा लिया और उनमें आने वाली कमियों ओर आवश्यक सफाई कार्यो को यथाशीघ्र करने का कहा । ध्यान रहे टोंक शाही जामा मस्जिद टोंक ही नही राजस्थान में भी इतिहासिक महत्व रखती है जिसकी नीव दिल्ली की शाही जमामस्जिद ओर लाहौर की आलमगीर मस्जिद को ध्यान में रख 1830 में रखी गई थी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...