अजमेर की एएनएम का सिक्किम में देहांत,शाइन इंडिया के सहयोग से सम्पन्न हुआ देहदान
2. देहदान संकल्पित नर्स का कोटा की संस्था के सहयोग से सिक्किम में सम्पन्न हुआ देहदान
बुधवार
को अजमेर निवासी एएनएम,सेवानिवृत्त चिकित्सा विभाग अनीता बोहरा का उनके
पीहर आसाम में अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो
गया । अनीता अपनी बेटी सोहन,रीमा और दामाद मोहन के साथ अपने भाई आनंद और
बहन बसंती से मिलने के लिए आसाम गयी थी।
पिछले
कुछ दिनों से अनीता जी को स्वयं की मृत्यु का भी एहसास हो रहा था,उन्होंने
अपनी यह बात अपने बेटी दामाद को भी बतायी, और तुरंत ही अपने भाई-बहन और
करीबी रिश्तेदारों से मिलने के लिए आसाम जाने का प्लान बनाया ।
सभी
रिश्तेदारों से मिलने के उपरांत अगले ही दिन,अजमेर के लिये आते समय उनका
देवलोकगमन हो गया। अनिता चिकित्सा सेवा में रहने के कारण देहदान का महत्व
अच्छे से जानती समझती थी,इसी कारण से उन्होंने 3 साल पहले ही अपना देहदान
का संकल्प पत्र परिवार की सहमति से भरा था।
आसाम
में देहांत होने के बाद बेटी दामाद ने सोचा कि कैसे माता जी देहदान की
इच्छा पूरी हो सकेगी ?, इसलिए उन्होंने कोटा निवासी रिश्तेदार हेमराज
उदेनिया के माध्यम से शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ० कुलवंत गौड़ को सम्पर्क
किया ।
डॉ० गौड़ ने तुरंत
कार्यवाही करते हुए सिक्किम मणिपाल मेडिकल कॉलेज के शीर्ष चिकित्सा
अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक,गंगटोक को संपर्क किया, सभी के सहयोग से अनिता
बोहरा जी का देहदान सिक्किम मणिपाल मेडिकल कॉलेज को सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो
कि, शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से यह 21वां देहदान मेडिकल कॉलेज को
हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)