आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2023

सीएम गहलोत को मजबूत कर चौथी बार सीएम बनाये, धारीवाल।

 

सीएम गहलोत को मजबूत कर चौथी बार सीएम बनाये, धारीवाल।
सैनी समाज के कार्यक्रम में मंत्री शांति धारीवाल ने किया
अवान्ह।
महात्मा ज्योतिबा फुले की नांता चौराहे में लगेगी भव्य प्रतिमा।
कोटा 18 जून ।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित सैनी समाज के कर्मचारी अधिकारी स्नेह मिलन एवं महाअधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने तीन बार आपके समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद से नवाजा है समाज सीएम गहलोत को मजबूत कर चौथी बार सीएम बनाने में अपनी भागीदारी निभाये। कार्यक्रम के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि नांता चौराहे पर महात्मा ज्योतिबा फुले की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मंत्री धारीवाल की घोषणा के साथ ही परिसर में उत्साह का माहौल हो गया और पूरा केंपस धारीवाल जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। मंत्री धारीवाल ने महाधिवेशन एवं स्नेह मिलन के लिए आयोजन कर्ताओं को भी शुभकामनाएं दी उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से एकजुटता का संदेश जाता है। महाधिवेशन के दौरान मंत्री धारीवाल ने स्मारिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी, कोटा संभाग समन्वयक डॉ दुर्गाशंकर सैनी समेत संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...