आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2023

जो अल्लाह उसके रसूल का नहीं , अल्लाह उन्हें नेक हिदायत अता फरमाये,

 

जो अल्लाह उसके रसूल का नहीं , अल्लाह उन्हें नेक हिदायत अता फरमाये,
एक क़ाज़ी जो निज़ामुद्दीन है , कोटा सहित राजस्थान के कई ज़िलों के कांग्रेस संगठन प्रभारी है , ,उन क़ाज़ी साहब को , कोटा में हुज़ूर स अ व के अपमान करने वालों को , सिर्फ सरकार की स्वीकृति नहीं मिलने पर छोड़ने और , ऐसे लोगों को , सरकार की स्वीकृति दिलवाकर फिर से गिरफ्तार करवाकर सज़ा दिलवाने की , लिखित में , रजिस्टर्ड लेटर ,, वाट्स ऐप , ज़रिये ई मेल प्रार्थना की है , लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात निकला है , ,, सरकार में बैठे अधिकारीयों, ज़िम्मेदारों को तो पहले ही लिखित में शिकायत दी है , लेकिन अभी तक ,, कोटा में दर्ज , भीमगंजमंडी ,, विज्ञाननगर थाने में दर्ज ऐसे मामले में सिर्फ सरकारी स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से लगी एफ आर को खोलने के आदेश नहीं हो पाए है , चलिए , सरकार का तो अपना सिस्टम है , उनकी अस्थायें , हुज़ूर स अ व पर है या नहीं ,, कोटा के क़ाज़ी , मौलवी , मौलाना , सरकारी नेताओं , वरिष्ठ मुखिया के आगे पीछे घूमने वाले , सियासी मौलवी , मौलानाओं को भी कोई फ़र्क़ नहीं पढ़ा , उन्होंने भी इस मामले में आवाज़ नहीं उठाई , तो मेने सोचा , अल्लाह ने अब तो एक क़ाज़ी को , कलियर शरीफ , साबिर पिया के इलाक़े के ,, विधायक रहे , नेता जी , को , हमेशा टोपी लगाकर सर ढक कर रहने वाले , मुख्लिस ईमानदार , नमाज़ी परहेज़गार को , हमारे अपने , हुजुर स अ व की तोहिन करने वालों के मुखालिफ उन्हें भारतीय क़ानून के तहत सज़ा दिलवाने का जज़्बा रखने वाले , शख्स को , कोटा सहित , राजस्थान के पच्चीस ज़िलों का प्रभारी बना दिया गया, ,, हमे संगठन में हमारे अपनों की भागीदारी के अनुपात से मतलब नहीं , हमे विधायक के अनुपातिक टिकिटों से मतलब नहीं , हमे और दूसरी उपेक्षा और ज़ुल्म ज़्यादतियों से मतलब नहीं , लेकिन यह हुज़ूर स अ व की तोहिन के मामले में , कोटा विज्ञाननगर और भीमगंजमंडी में दर्ज मुक़दमों में अपराधी को पकड़ कर थाने लाने , फिर भीमगंजमंडी वाले मामले में एक अपराधी की ज़मानत होने , विज्ञाननगर में 41 सी आर पी सी का नोटिस देकर रुखसत करने , के मामले में , पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी , विज्ञान नगर पुलिस , हुज़ूर स अ व की सोशल मीडिया पर योजनाबद्ध तोहीन करने वाई आरोपी के खिलाफ उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई , दर्ज एफ आई आर में , सरकार की अभियोजन स्वीकृति आवश्यक होने पर , सरकार को , पुलिस ने दो दो बार पत्र लिखे , लेकिन अफ़सोस सरकार में बैठे अधिकारीयों ने हुज़ूर स अ व के खिलाफ इस अपमानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले के खिलाफ कोई कठोर क़दम नहीं उठाया , सरकार ने , अभियोजन स्वीकृति ही नहीं , दी और विज्ञाननगर पुलिस ने इस मामले में , आखिर , स्वीकृति नहीं मिलने की मजबूरी बताकर , ही , एफ आर कोर्ट में पेश कर दी , इस मामले में राजस्थान के मुखिया को पत्र लिखा जा चुका है , कोई कार्यवाही नहीं हुई ,तो कोटा के ज़िम्मेदार , सियासी मौलवी , मौलाना , क़ाज़ी , मुफ्तियों से भी , गुज़ारिश की जा चुकी है, राजस्थान के विधायक , और अल्पसंख्यक आयोग के ज़िम्मेदारों को कह चुके है , , आखिर में अचानक , जब , क़ाज़ी निज़ामुद्दीन खुद , कोटा के प्रभारी बन गए , तो फिर उन्हें , उनके वाट्स एप पर पूरी जानकारी भेजी गई , ज़रिये ई मेल इन्साफ की मांग की गई , रजिस्टर्ड शिकायत पत्र भेजा गया , लेकिन अफ़सोस , कई बार राजस्थान सरकार के ज़िम्मेदारों से इनकी मुलाक़ातों के बाद भी , क़ाज़ी साहब ने यह शिकायत , यह वाजिब शिकायत , सरकार तक पहुंचाई , या नहीं , सरकार पर ऐसे गंभीर मुद्दों पर , अभियोजन स्वीकृति नहीं देने वाले अधिकारीयों को निलंबित करवाया या नहीं , सरकार को , ऐसे मामले में अभियोजन स्वीकृति देने के निर्देश ,देकर वैमनस्य भड़काने वाले आरोपी के खिलाफ , सिर्फ स्वीकृति नहीं मिलने से एफ आर लगने पर , अभियोजन स्वीकृति देकर ,गिरफ्तार करवाकर, क़ानूनी मदद करवाने के लिए कुछ किया या नहीं , अभी तक तो कोई भी सकारात्मक खबर नहीं आई है , और पत्र पर क्या कार्यवाही हुई , इसकी परम्परा तो , शिकायत कर्ता को पहुंचाने की परम्परा ही नहीं रही , खेर ,, इन्ना लिल्लाह मा अस साबेरिन अल्लाह , सब जनता है , अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है , लेकिन , अल्लाह ऐसी तोहिंन करने वाले , ऐसी तोहिन पर जानकारी मिलने के बाद भी , ज़िम्मेदार होने के बाद भी , हाथ बाँध कर खड़े रहें वालों के भी खिलाफ है , अल्लाह सभी को सब्र दे , हुकूमत और , हुकूमत के ज़िम्मेदारों को , अक़्ल दे , और ऐसे लोग जो हुज़ूर स अ व की हिदायतों पर चलने वाले है , ज़िम्मेदार है , अल्लाह ने उन्हें नवाज़ कर ,, हुकूमत को डिक्टेट कराने जैसे ओहदों पर बिठाया है , फिर भी वोह इंसाफ दिलाने में चुप्पी साध लें , एक पत्र तक नहीं लिखें , आँखों में आँखें डाल कर इस मामले में , दोषी अपराधियों को सज़ा दिलवाने के लिए दबाव नहीं बनाये , सरकार को फटकार नहीं लगाए , तो फिर तो मुझ पे ,, मेरी शिकायत पर ,, मेरी सोच के ऐसी शिकायत पर यह लोग , कुछ करेंगे , लानत है , लानत है , ,लेकिन अल्लाह इंसाफ करने वाला है, में अकेला ही सही इंशाअल्लाह बिना नफे नुकसान के खोफ के क़ानूनी ओर तब्लीगी जंग लड़ता रहूँगा, अल्लाह मुझे ओर अल्लाह उसके रसूल को चाहने वाले को हिम्मत ताकत अता फरमाये , प्यार, मोहब्बत , खुलूस , मज़हबी आजादी, सम्मान के साथ, मुल्क के क़ानून , संविधान के तहत इंसाफ अता फरमाये, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...