कोटा के सफेदपोश अपराध माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा तेज़ , कई अपराध माफिया , चिन्हित , उनकी सम्पत्ति , राजसात करने ,बुलडोज़र चलाने के मामले में जून माह में विधिक प्रक्रिया अपनाकर कार्यवाही शुरू हो जायेगी , ,
कोटा में अपराध माफिया बनकर , अकूत सम्पत्ति की कमाई कर , ऐश ओ आराम के गुज़र बसर करने वाले , माफियाओं पर अब कोटा पुलिस अधीक्षक , शरद चौधरी की घेरा बंदी अंतिम चरणों में है , कई अपराध माफिया , सफेद पॉश , लूट खसोट के पैसे से ऐश औ आराम करने वाले ,लोग सीधे टारगेट पर है , जिनमे से कई लोगों को चिन्हित किया गया , है , ऐसे अवैध निर्माण , फार्म हाउस , वगेरा जो भी सम्पत्ति जो भी इन अपराध माफियाओं के पास है , वोह शीघ्र ही विधिक कार्यवाही कर , इनके क़ब्ज़े से बेदखल कर , राजसात की कार्यवाही शुरू होगी , अवैध निर्माणों को विधिक प्रक्रिया से ध्वस्त किया ,जाएगा ,, कोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करते ही , कोटा शहरी थाना क्षेत्र में निवासित , 400 से भी अधिक , हिस्ट्रीशीटर्स , और भूमाफियाओं को चिन्हित कर , उनकी वर्तमान गतिविधियों की छानबीन शुरू की है , ऐसे सभी हिस्ट्रीशीटर्स की पत्रावलियों के साथ , उनके रिकॉर्ड , गतिविधियां , , रिश्तेदार , दोस्त , नियमित मिलने जुलने वालों का खाका तय्यार हुआ , उनकी सम्पत्ति , ,मोटर साइकिलें ,, कारें , , मकान फार्म हाउस , व्यवसायिक प्रतिष्ठान , कार्यालय , रहन सहन का स्तर, सोने की खरीद फरोख्त , नियमित आमदनी और खर्चों की भी जाँच पड़ताल की है , ऐसे में , कई लोग जो बुज़ुर्ग हो गए है , अपराध क्षेत्र से खुद को अलग कर लिया है , उनकी कई सालों से कोई भी शिकायत नहीं आई है , ऐसे में उन्हें अभयदान मिलेगा , उनकी हिस्ट्रीशीटस बंद होगी , जबकि कुछ लोगों के पास , अवैध सम्पत्ति , मकान , जायदाद , खेत ,, फॉर्महाउस , महंगी कारें , अनाप शनाप खर्च की शिकायत है , ऐसे लोगों की सूचि लगभग तय्यार हो गई है , उनकी सम्पत्ति जो खुद के नाम , उनके रिश्तेदारों के नाम , दोस्तों के नाम है , या बिना खुद के नाम करवाए बगैर , वोह उक्त सम्पत्ति , महंगी कारों को इस्तेमाल में ले रहे है , उनसे पूंछतांछ होगी , उनकी आमदनी , नियमित खर्च , और बचत को जांचा जाएगा ,, फिर जो भी सम्पत्ति , महंगी कारें वगेरा जिनके पास भी है , उनका सोर्स पता किया जाएगा , उन्हें सुनवाई का अवसर मिलेगा , मकान बंगला बना तो रुपया कहाँ से आया , पैतृक है , तो उनकी आमदनी क्या रही , माँ के नाम , भाई के नाम है तो उनकी आमदनी क्या है , बैंक लोन है , तो उसकी क़िस्तें चुकाने के क्या प्रबंधन है , सभी तथ्यों की बारीकी से जांच होकर , पत्रावलियां अंतिम चरणों में संधारित हो गई है , ऐसे में अवैध रूप से कमाई अकूत सम्पत्ति धारक माफियाओं को उनकी सम्पत्ति को नामज़द कर लिया गया ,है , जबकि राजनीतिक वरदहस्त तो कई लोग , सिफारिशें करवाने में जुट गए है , या फिर , भूमिगत हो रहे है , ,लेकिन जून माह में ,ऐसे लोगों के खिलाफ अदालत में , अर्ज़ी ,देकर इन्हे सुनवाई का अवसर देकर , इनकी सम्पत्ति को राजसात करने की कार्यवाही शुरू हो जायेगी , जो अवैध निर्माण , है , अतिक्रमण है , सरकारी ज़मींन या फिर किसी , दूसरे की सम्पत्ति को क़ब्ज़ा कर, निर्माण किया गया है ,, सीज़र्स की महंगी कारों से ऐश किये जा रहे हैं ,, ऐसे लोग अब बख्शे नहीं जायेंगे, ,, ,देखते हैं , मई माह के बाद ,जून माह की गर्मी का ताप क्या रहता है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)