आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मई 2023

राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस प्रभारी, रंधावा के खिलाफ भाजपा विधायक मदन दिलावर के परिवाद मामले में सुनवाई 12 जून तक टली,

 

राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस प्रभारी, रंधावा के खिलाफ भाजपा विधायक मदन दिलावर के परिवाद मामले में सुनवाई 12 जून तक टली,
कोटा 30 मई, राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के विरुद्ध भाजपा विधायक मदन दिलावर द्वारा प्रस्तुत परिवाद निगरानी याचिका मामले में आगामी सुनवाई 12 जून नियत की गई है, अपर लोक अभियोजक अख़्तर खान अकेला ने बताया कि न्यायालय ऐ सी जे एम 6 कोटा द्वारा रंधावा के विरुद्ध प्रस्तुत परिवाद में 156 (3) सी आर पी सी के प्रावधान के तहत महावीर नगर थानाधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, उक्त आदेढ़ की वैधानिकता को चुनोती देते हुए , थानाधिकारी, राज्य सरकार, सुखजिंदर सिंह रंधावा की तरफ दो निगरानी याचिकाएं पेश हुईं, जिसमें विधायक मदन दिलावर की ओर से मनोज पूरी, अजय नन्दवाना ने , निगरानी की विधिकता पर प्रश्न उठाये जबकि राज्य सरकार की तरफ अख्तर खान अकेला , थानाधिकारी की तरफ से मनु शर्मा, रंधावा की तरफ से राकेश गुप्ता ने निगरानी याचिका की नक़ल दिलवाने की प्रार्थना की , उक्त प्रकरण में अतिरिक्त महाधिवक्ता घनश्याम जी राठौड़ को भी पैरवी के लियें उपस्थित होना था, लेकिन मुख्य न्यायधीश का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज प्रस्तावित होने से वह उपस्थित नहीं हो सके ,उनकी ओर से सहायक अधिवक्ता विवेक त्यागी ने उचित कारण होने से पैरवी के लियें आगामी पेशी नियत करने का प्रार्थना पत्र दिया , जो अपर लोक अभियोजक अख्तर खान अकेला ने पेश किया, माननीय न्यायधीश मुनेश यादव ने दोनों निगरानी याचिकाओं में प्रस्तुत रिकॉर्ड का अवलोकन करते हुए , निगरानी नक़ल की प्रतियां पक्षकारों को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए प्रकरण में आगामी सुनवाई 12 जून नियत की है, अख़्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...