3 सितम्बर को होगा 5लाख ब्राह्मणो का होगा ब्राह्मणमहासंगम
राजस्थान के 51हजार बूथ से हर बूथ से होंगे 10-10 विप्र बंधू होंगे शामिल 200विधानसभाओं के बनाये जायेंगे प्रभारी
जयपुर 25 अप्रेल। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3सितम्बर को जयपुर में 5लाखब्राह्मणों का महासंगम होगा। जिसमें प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश के कुल 51 हजार बूथों पर समाज के बंधुओं से सम्पर्क किया जायेगा और 200 विधानसभाओं के प्रभारी बनाये जा रहे है।
#सर्वब्राह्मणमहासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 3सितम्बर को आने वाले ब्राह्मणमहासंगम के प्रति समाज का जबरदस्तउत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिए इस बार पहली बार प्रदेश की 200 की 200विधानसभाओं से #समाजबंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जायेगें उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जायेगा। मिश्रा ने बताया कि इस ब्राह्मणमहासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकजुट करने साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढाना, एकमात्रउद्देश्य होगा। महासभा ने एक लम्बी लड़ाई EWS आरक्षण के लिये लड़ी थी। उस समय भी महासभा ने लाखो लाख ब्राह्मणों की #आरक्षणरैलियां आयोजित की थी और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उस समय महासभा के मंच पर आकर समर्थन दिया था। महासभा ने लक्ष्य तय किया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में समाज का #प्रतिनिधित्व बढ़े और समाज एकजूट होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।
इस संदर्भ में आने वाले 4 माह तक पूरे प्रदेश में महासभा के पदाधिकारी छोटे-बढे सम्मेलन गांव, ढाणी स्तर पर करके एक विशेष कार्य योजना बनाकर लोगो जयपुर ब्राह्मणमहासंगम में आमंत्रित करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)