आर्मी के परीक्षार्थी छात्रों ने कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन कोटा जून। आर्मी के परीक्षार्थी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि 7 दिन के अंदर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। परीक्षार्थी छात्रों ने कलेक्ट्री के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करने के बाद जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने लिखा की जिन परीक्षार्थीयों द्वारा पूर्व में अपना फिजिकल व मेडिकल पास कर लिया गया है। उक्त परीक्षाओं को पास करने वालों परीक्षार्थी की लिखित परीक्षा कराये जाने की तिथि सुनिश्चित कर परीक्षार्थियों को सूचित करवाया जावे और परीक्षार्थीिया का भविष्य खराब ना हो तथा उक्त परीक्षार्थीया के कोरोना काल में जो 2 वर्ष की हानि ही हुई उन दो वर्षों का लाभ प्रत्येक परीक्षार्थीयों को दिया जावे। जिससे जो परीक्षार्थी ओवरऐज होने की स्थिति में पहुंच रहे है उनको उक्त परीक्षा पास करने व मेहनत किये जाने का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने आगे लिखा की आर्मी परीक्षा तारीख अतिशीघ्र निश्चित करवाकर परीक्षार्थी की परीक्षा आयोजित करवाकर सभी परीक्षार्थीयों के भविष्य को खराब होने से बचाया जावे तथा भविष्य में इस प्रकार की आर्मी भर्ती की परीक्षाओं का नियमित रूप से करवाया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)