रेल्वे परामर्श समिति के सदस्य का,विवाह वर्षगाँठ पर सपत्निक नेत्रदान संकल्प
2. विवाह की आठवीं वर्षगांठ पर सपत्निक पत्नी नेत्रदान संकल्प
कोटा
के ऊर्जावान,कर्तव्यनिष्ठ सेवाभावी,समाजसेवी, हंसमुख स्वभाव के युवा
कांग्रेसी नेता जगदीश शर्मा और उनकी धर्मपत्नी अमृता शर्मा ने आज अपने
विवाह की आठवीं वर्षगांठ पर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा ।
अमृता
शर्मा ने कहा कि,नेत्रदान संकल्प पत्र भरने की इच्छा उनके मन में विवाह से
पहले की ही है,परंतु इस बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण संकल्प
लेना संभव नहीं हो पाया, अभी कुछ दिनों पहले ही समाचार पत्रों में जब शाइन
इंडिया फाउंडेशन के बारे में पढ़ा तो हम दोनों ने निश्चित किया कि,विवाह की
वर्षगाँठ पर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरेंगे ।
जगदीश
जी ने भी नेत्रदान के विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा की,"मैंने कई बार
नेत्रदान संकल्प और परिचित परिवारों में शोक होने के बाद,नैत्रदान करवाने
के लिए लोगों को समझाने की भी कोशिश की,पर लोग आसानी से नहीं मानते हैं ।
फिर सोचा कि जब तक हम स्वयं लोगों के लिए उदाहरण नहीं बनेंगे,तब तक ऐसे
कार्यों के लिए लोग आगे नहीं आयेंगे,इस सोच के साथ आज मैंने अपनी पत्नी के
साथ नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा ।
वर्तमान
में जगदीश जी पश्चिम मध्य रेलवे में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता
परामर्शदात्री समिति के सदस्य हैं,साथ ही वह अपने पैतृक गांव सुवांसा, के
साथ-साथ कोटा शहर में भी काफी समय से सामाजिक कार्यों में जुड़े हुए
हैं,स्वयं स्वैच्छिक रक्तदाता हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं,इसी
कारण उनकी प्रेरणा से प्रतिवर्ष 200 यूनिट से अधिक का रक्तदान युवाओं के
माध्यम से होता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)