नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद में मिले नैत्रदान संकल्प पत्र
2. संभाग का अनूठा विवाह ,जहां उपहार में मिले नेत्रदान संकल्प पत्र
महावीर
नगर तृतीय निवासी अंकित गर्ग का विवाह कल आरोग्य नगर, रंगबाड़ी निवासी कोमल
मित्तल से संपन्न हुआ, परिवार समाज और रिश्तेदारों को नेत्रदान अभियान से
जोड़ने के लिए,उन्होंने विवाह स्थल पर नेत्रदान संकल्प शिविर का भी आयोजन
किया था ।
अंकित और कोमल
शादी से पूर्व भी अपना नेत्रदान संकल्प पत्र शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ
भर चुके थे,परंतु सभी को नैत्रदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य
से,उन्होंने विवाह के स्टेज के पास में ही नेत्रदान संकल्प भरने के लिए
काउंटर लगवा दिया था, ज्यादातर जो भी लोग स्टेज पर बधाई देने आ रहे थे,उनके
हाथ में उपहार के स्थान पर नेत्रदान के संकल्प पत्र थे ।
दूल्हे
के पिता कृष्ण कुमार और माता इंदिरा ने अपने बेटे-बहू के इस कार्य की काफी
सराहना की है, उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े आयोजनों के बीच में
नेत्रदान संकल्प शिविर रखना एक प्रेरणादायक कार्य है ।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र अमित अग्रवाल ने कहा कि,शिविर स्थल पर
वर-वधु के रिश्तेदारों ने आकर नेत्रदान,अंगदान और देहदान के बारे में
जाना,स्वयं अमित ने स्टेज से बोलकर विस्तार से जानकारी दी, उसके बाद 4
लोगों ने देहदान संकल्प लेने की सहमति दी ,310 लोगों ने नैत्रदान 37 लोगों
ने अंगदान के संकल्प पत्र भरें ।
नव
दंपतियों ने आये हुए मेहमानों को प्रेरित करने के लिए स्टेज से अपने
नैत्रदान प्रशस्ति पत्र सभी लोगों को दिखाए,और सभी से अनुरोध किया
कि,संकल्प पत्र भरे, और यदि भर नहीं पाते हैं, तो कम से कम काउंटर पर जाकर
नैत्रदान-अंगदान-देहदान के बारे में जानकारी तो अवश्य लें ।
अंकित
ने कोमल से विवाह की तिथि तय होते ही कह दिया था कि, नेत्रदान के प्रति
अभी लोगों में जागरूकता पूरी तरह से नहीं है,बहुत समझाने के बाद जाकर सिर्फ
कुछ लोगों को ही यह बात समझ आती है । इसलिए हम अपनी शादी समारोह में स्वयं
के नेत्रदान संकल्प पत्र भरने के साथ ,नेत्रदान-अंगदान-देहदान की जागरूकता
को बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर लगायेंगे ।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि,युवाओं में विवाह को एक साधारण
दिवस न मानते हुए,उसको सभी के लिये प्रेरणादायक बनाने के लिये प्रयास किया
जा रहा है । इनका यह प्रयास, युवा वर्ग नेत्रदान के प्रति प्रेरणा देगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)