आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मई 2022

चिकित्सकों की समस्याओं के निराकरण का होगा प्रयास : डॉ. जायसवाल

 

चिकित्सकों की समस्याओं के निराकरण का होगा प्रयास : डॉ. जायसवाल
- हाड़ौती निजी चिकित्सा सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉ. संजय जायसवाल, सचिव अमित व्यास
कोटा. 20 मई
हाड़ौती निजी चिकित्सा सोसायटी एचपीडीएस (उपचार) की एक बैठक शुक्रवार को तलवंडी रोड स्थित एक हॉटल में आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से डॉ. संजय जायसवाल को अध्यक्ष चुना गया जबकी डॉ. अमित व्यास को सचिव चुना गया। सलाहकार डॉ. केवल कृष्ण डंग ने बताया कि सोसायटी में उपाध्यक्ष पद पर डॉ. राकेश जिंदल, संयुक्त सचिव डॉ. कमलेश अग्रवाल एवं डॉ. एडी खिलजी, कोषाध्यक्ष डॉ. आरके गोयल को चुना गया। इस दौरान सोसायटी की आगामी योजनाओं और कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. जायवाल ने बताया कि इस जिम्मेदारी को चिकित्सकों के हित में निभाने का प्रयास किया जाएगा। हाड़ौती के चिकित्सकों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाया जाएगा, साथ ही सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सकों के हित में कार्य किया जाएगा।
चिकित्सक एवं चिकित्सा संस्थान हिंसा निवारण अधिनियम के तहत हो प्रकरण दर्ज
डॉ. जायसवाल ने कहा कि हाडौती के चिकित्सकों की लम्बे समय से कई मांगे चली आ रही हैं, जिसमें कॉलोनियों में बने अस्पतालों को नियमानुसार राशि जमा करवाकर रेगुलर किया जाए, इसके साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट कोटा के आसपास ही स्थापित किया जाए ताकी बायो मेडिकल उठाने वाले लोगों की मनमानी पर रोक लगे साथ ही संक्रमण का खतरा कम हो। उन्होंने कहा कि फायर एनओसी हर वर्ष रिनीव करानी होती है, ऐसे में अस्पताल का एक बार निरीक्षण कर इस समयावधि को पांच वर्ष किया जाए ताकी बार-बार परेशानी नहीं हो। उपाध्यक्ष डॉ. राकेश जिंदल ने कहा कि चिकित्सक एवं चिकित्सा संस्थान हिंसा निवारण अधिनियम बना हुआ है, जिसमें प्रावधान है कि जब भी कोई मरीज का परिजन व अन्य व्यक्ति अस्पताल में तोड़फोड करता है या हिंसा करता है तो इस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज होना चाहिए, जबकी पुलिस सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को छोड़ देती है।
सचिव अमित व्यास ने कहा कि सोसायटी के माध्यम से सेमिनार, सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जाएंगे। पूर्व कार्यकारिणी ने जो कार्य किए उन्हें आगे बढाते हुए सोसायटी कार्य करेगी। इस अवसर पर पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, सचिव डॉ. राहुल देव अरोड़ा, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. यश भार्गव सहित कई चिकित्सक भी उपस्थित रहे। नव कार्यकारिणी ने सामूहिक रूप से कहा कि सभी के सहयोग एवं वरिष्ठ साथिओं के मार्गदर्शन से कार्य को गति दी जाएगी। बैठक के दौरान सभी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर हाडौती संभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...