गौरक्षा व विश्व कल्याण की कामना को लेकर एक हजार किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू होगी आज
-मंगलेश्वरी मठ से जबलपुर होते हुये पहुंचेगी आनंदधाम
कोटा, 21 मई। रंगबाड़ी रोड स्थित मंगलेश्वरी मठ के महंत स्वामी रंजीतानंद सरस्वती महाराज गौरक्षा, पर्यावरण व जनमानस विश्व कल्याण की मंगलकामना को लेकर 22 मई को शाम 4 बजे मंगलेश्वरी मठ, कोटा से जबलपुर होते हुये आनंदधाम, दमोह तक करीब 1000 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू करेंगे, जो करीब 51 दिनों में पूरी होगी।
मंगलेश्वरी मठ के व्यवस्थापक भुवनेश्वर शर्मा (चच्चु भैया) ने बताया कि पंचखंड द्वादश पीठाधीश्वर दंडी स्वामी श्री कालिकानंद जी सरस्वती महाराज के कृपापात्र एवं रंगबाड़ी रोड स्थित मंगलेश्वरी मठ के महंत स्वामी रंजीतानंद जी सरस्वती महाराज की पदयात्रा बड़े हर्ष-उल्लास के साथ निकाली जाएगी। पदयात्रा में ढोल, बैंड, आकर्षक झांकियां, भजन मंडली सम्मिलित रहेगी। शहर के समस्त गणमान्य लोग पदयात्रा में शामिल रहेंगे। पदयात्रा आज रविवार को शाम 4 बजे मंगलेश्वरी मठ से प्रारंभ होगी। पदयात्रा मंगलेश्वरी मठ से घटोत्कछ सर्किल, महावीर नगर, केशवपुरा, मोदी कॉलेज, दादाबाड़ी, सीएडी चौराहा, घोड़े वाले बाबा सर्किल, गुमानपुरा होते हुए कोटड़ी गोरधनपुरा, दाधीच छात्रावास पहुंचेगी, जहां पदयात्रा का प्रथम विश्राम होने के साथ दधिमती माता एवं महर्षि दाधीच जी की पूजा-अर्चना होगी। पदयात्रा में महंत श्री बालकिशन दास जी महाराज, महंत श्री शैलेंद्र भार्गव, महंत श्री जगदीशानंद जी, महंत श्री कमलदास जी, महंत श्री हरिनारायण जी महामंडलेश्वर, महंत श्री लक्ष्मणदास जी महाराज, महंत श्री जगदेवदास जी, महंत श्री विजेंद्रदास जी महाराज सहित अन्य हाड़ौती के संत सम्मिलित रहेंगे। पदयात्रा 23 मई को सुबह 7 बजे दाधीच छात्रावास से बजरंग नगर, बोरखेड़ा, मानपुरा, झालीपुरा सीमलिया होते हुए सीमलिया में प्रवेश करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)