आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2022

कोटा में फर्जी आधार कार्ड से परीक्षा देने आया युवक गिरफ्तार

 

कोटा में फर्जी आधार कार्ड से परीक्षा देने आया युवक गिरफ्तार
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
कोटा। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड लेकर घुसने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा की ड्यूटी नांता कैनाल रोड स्थित बीएसएन एकेडमी में लगी हुई थी। यहां दूसरी पारी में दोपहर 1.30 बजे अभ्यार्थियों को गेट से प्रवेश दिए जा रहे थे। पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों के आईडी प्रमाण पत्र चैक कर रहे थे। इसी दौरान एक अभ्यर्थी भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के नगला लखी निवासी हेमसिंह गुर्जर आया। उसने प्रवेश फार्म के साथ आधारकार्ड भी दिया। उसके प्रवेश फार्म पर व आधार कार्ड में जन्म तिथि 20 जुलाई 1996 अंकित थी। आधार कार्ड के डुपलीकेट होने व संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने अभ्यर्थी से गहनता से पूछताछ की। इस पर वह संतोषप्रद जबाब नहीं दे पाया। अभ्यर्थी हेमसिंह का ई आधार से आधार कार्ड डाउनलोड करके देखा गया तो असल आधार कार्ड में जन्मतिथि 14 जुलाई 1991 होना पाया गया। आधार कार्ड में जन्मतिथि में हेरा फेरी करके कूटरचित आधार कार्ड तैयार करके परीक्षा देने पर उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कुन्हाड़ी थाने में धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी में मामला दर्ज किया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

1 Comment


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...