स्वायत्त शासन मंत्री ने नरसिंह जयन्ती कार्यक्रम में भाग लेकर देश की खुशहाली की कामना की
कोटा 14 मई। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रामपुरा स्थित गांधी चौक में आयोजित नरसिंह की जयन्ती समारोह में भाग लेकर देश में खुशहाली, उन्नति एवं शंाति सौहार्द की कामना की। समारोह में हिरण्य कश्यप के 25 फ़ीट के पुतले का वध किया गया।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि नरसिंह अवतार दिवस की सभी को
बधाई
देते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार बुराईयों का अंत किया था उससे प्रेरणा लेकर समाज में उन्नति, विकास के लिए कार्य कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान नरसिंह की पूरा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। उन्होंने अग्रवाल वैष्णव मोमियां पंचायत धर्मशाला में वाटर कूलर का उद्घाटन भी किया। खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि नरसिंह अवतार से प्रेरणा लेकर हमें बुराई का मुकाबला करना चाहिए।संस्था के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने बताया कि यह परम्परा पिछले 125 वर्षों से चली आ रही है, भगवान नरसिंह स्वरूप द्वारा हिरण्य कश्यप के पुतले का वध किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
---00---
विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा ने अपना घर आश्रम का निरीक्षण किया
कोटा,14 मई। विशेष योग्यजन विभाग के आयुक्त उमाशंकर शर्मा शनिवार को कोटा दौरे पर आए। उन्होंने सर्किट हाउस ने उन्होंने विभाग के पदधिकारियों और कोटा में संचालित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदधिकारियों से मुलाकात की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि आयुक्त शर्मा ने शहर की विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्धआश्रम, भगवान महवीर विकलांग समिति, करणी नगर विकास समिति, पेसनर्स समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मानसिक विमंदित अपना घर आश्रम पहुँचकर आवासियों के साथ भोजन ग्रहण किया उनसे बातचीत की तथा ही गर्मी से बचाव की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया।
आयुक्त ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उनके साथ उपनिदेशक ओम तोषनीवाल, पुनर्वास अधिकारी भगवान सहाय शर्मा, हरपाल राणा, अपना घर आश्रम के अध्यक्ष नरेंद्र सेंगर सचिव मनोज जैन आदिनाथ आदि साथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)