आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मई 2022

केईडीएल की लापरवाही पर मौत से बवाल मोर्चरी के बाहर दिया धरना

 

केईडीएल की लापरवाही पर मौत से बवाल
मोर्चरी के बाहर दिया धरना
समझौता वार्ता के भारत ₹100000 तत्काल दिए
कोटा। विगत दिनों के ईडीएल की लापरवाही से महेंद्र पहाड़िया की मौत के बाद उसके परिजनों खटीक समाज विकास समिति होलसेल व्यापार संघ हाड़ौती संभाग कांग्रेस चुनाव समाजसेवियों ने मोर्चरी के बाहर मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर धरना दिया ।
होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी व खटीक समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि महेंद्र पहाड़िया हरिओम नगर कच्ची बस्ती की मृत्यु 18 मार्च को अंबेडकर कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन का काम करने के दौरान केईडीएल द्वारा अचानक लाइट चालू कर देने से करंट आने पर मृत्यु हो गई थी जिसकी सूचना पर पंकज बागड़ी होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष को दी गई । पीड़ित परिवार की कोई मदद एवं सहायता कहीं से भी नहीं हो रही है कहीं कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है सब अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं इस पर मोर्चरी पर धरना दिया गया जिसमें पंकज बागड़ी सहित खटीक समाज के राजेश खोईवाल जिला अध्यक्ष खटीक समाज बूंदी सीपी आर्य प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान दिनेश खटीक जिलाध्यक्ष एससी कांग्रेस भूपेंद्र सामरिया कोटा संभाग अध्यक्ष युवा खटीक समाज राजेंद्र जी पवार अध्यक्ष शेखावाटी मारवाड़ी खटीक समाज प्रदेश संगठन महासचिव संस्थापक अध्यक्ष खटीक समाज रामावतार बागड़ी जीविनय सिंघल महासचिव अंबेडकर समिति कौशल चंदेल दीपक खींची पूर्व अध्यक्ष खटीक समाज राजेश खटीक राजेंद्र सोयल नवीन भलवाला मयंक सांमरिया महेंद्र पाल गिरिराज चतुर्भुज खींची अध्यक्ष अंबेडकर समिति आदि ने परिजनों के साथ मोर्चरी के बाहर धरना दिया एवं के ई डी एल से परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग रखी जिसमें 2000000 रुपए मुआवजा एवं परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी की मांग रखी एवं संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने एडीएम सिटी से इस बारे में जानकारी देने पहुंचे जहां एडिशनल एसपी प्रवीण जैन साहब एवं एडीएम सिटी ने यूआईटी में बात करके समस्या का समाधान करवाया करने के पश्चात दिन के 2:00 बजे केईडिएल कंपनी द्वारा ₹500000 का एवं ठेकेदार द्वारा ₹500000 का परिवार को मुआवजा देना तय हुआ जिसमें से ₹100000 परिवार को मोर्चरी स्थल पर नकद राशि दिलवा दिए गए व सहमति होने पर धरना समाप्त किया गया।
होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने एडीएम सिटी कोटा एवं एडिशनल एसपी प्रवीण जैन को धन्यवाद प्रेषित किया खटीक समाज कोटा की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया की उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद तत्परता से मदद की भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप में 6 घंटे धरने के बाद समाधान निकलने पर धन्यवाद दिया। हाडोती होलसेल व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने बताया कि पहले भी केईडिएल द्वारा रामपुरा मेन बाजार में खंभे में करंट आ गया था जिस पर गाय चिपक कर मर गई थी आनंदपुरा में 2 भैंस खंबे से चिपक कर मर गई उसके अलावा इस तरह की घटनाएं और भी कई सारी है जिनके वीडियो उनके पास है कि के ई डी एल कंपनी लगातार लापरवाही किए जा रही है उन्होंने पहले भी चेताया था कि इंसानों की मृत्यु हो जाएगी तब उसका जिम्मेदार कौन है केडीएल कंपनियों को अपनी लापरवाही बंद करनी चाहिए और जिम्मेदारी से कार्य करना अति आवश्यक है वरना इस तरह की घटनाएं आगे और भी होने की संभावना है इस पर रोक लगनी चाहिए प्रशासन को के ई डी एल कंपनी पर लगाम कसने की सख्त आदेश जारी करने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...