आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मई 2022

मध्य्प्रदेश कांग्रेस कमेटी के धर्मेंद्र सिंह चौहान ,, कोटा जिला कांग्रेस के संगठन चुनावों के निर्वाचन अधिकारी बनने के बाद , अपनी दो दिवसीय कोटा यात्रा पर हैं

 मध्य्प्रदेश कांग्रेस कमेटी के धर्मेंद्र सिंह चौहान ,, कोटा जिला कांग्रेस के संगठन चुनावों के निर्वाचन अधिकारी बनने के बाद , अपनी दो दिवसीय कोटा यात्रा पर हैं , धर्मेंद्र सिंह चौहान ने , कोटा में आज , जिला कांग्रेस कार्यालय में , कार्यकर्ताओं , नेताओं से वन टू वन संगठनान्त्मक चुनावों पर चर्चा की , जबकि बुधवार 25 मई को , जिला कांग्रेस कार्यालय में ,देहात  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं से चर्चा होगी ,, , धर्मेंद्र सिंह चौहान , मध्य्प्रदेश शाहगंज से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे है , जिला परिषद चुनाव में , धर्मेंद्र सिंह चौहान ने , मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वरदहस्त रिश्तेदार को भारी वोटों से शिकस्त दी , और जब यह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए , खड़े हुए , तो इन्हे 17 निर्वाचित सदस्यों में से एक मुश्त 14 सदस्यों ने वोट देकर निर्वाचित किया , सिर्फ तीन वोट शिवराज सिंह चौहान की विधानभा के होने से , विपक्ष में पढ़े , ,शिवराज सिंह चौहान के निकटमत लोगों को  शिकस्त देने के बाद , ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,  कमलनाथ , दिग्विजय सिंह सहित सभी नेताओं की उपस्थिति में , इन्हे कांग्रेस की ज़िम्मेदारी दी गयी , धर्मेंद्र सिंह चौहान ,, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी भी रहे , और इनके नेतृत्व में , कांग्रेस संगठन में कार्यकर्ताओं के रीचार्ज होने ,से , कांग्रेस भाजपा के मुक़ाबले पर खडी रही ,, धर्मेंद्र सिंह चौहान एक कृषक भी हैं , तो सार्वजनिक निर्माण कार्यों के पारंगत संवेदक भी हैं, , कांग्रेस संगठन ने प्रदेश निर्वाचन अधिकारी , संजय निरुपम को सहयोग करने के लिए , धर्मेंद्र सिंह  चौहान कोटा कोटा ज़िले के संगठनात्मक चुनावों की ज़िम्मेदारी दी है , धर्मेंद्र सिंह चौहान , इसीलिए कोटा के सभी ,कार्यर्कताओं ,, पदाधिकारियों ,पूर्व विधायक  , विधायक  ,मंत्री , पूर्व मंत्रियों से , संगठन को मज़बूत करने , बेहतरीन कार्यर्कताओं के निर्वाचन के बारे में चर्चा कर रहे है , ,वोह बिना किसी पक्षपात के , हर कार्यकर्ता का पक्ष उसकी इच्छानुसार , पृथक कक्ष में भी सुन रहे हैं , धर्मेंद्र सिंह चौहान ने आज कोटा कांग्रेस कार्यालय में , रविंद्र त्यागी के आयोजन में , कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया ,जबकि इच्छुक कार्यकर्ताओं से , अलग अलग , घंटों उनका पक्ष जानकर ,कांग्रेस को एक जुट , निर्गुट करने के फार्मूले की मज़बूती की तरफ सर्वसम्मत क़दम बढ़ाने की कोशिशें शुरू की , बुधवार 25 मई को धर्मेंद्र सिंह राठोड , अपने इसी अनुभवी अंदाज़ में , देहात संगठन के चुनावों को लेकर ,, कार्यकर्ताओं , वरिष्ठ नेताओं , पदाधिकारियों , विधायक ,पूर्व विधायक  ,,पूर्व मंत्री वगेरा से , चर्चा करेंगे , ,धर्मेंद्र सिंह राठोड का मांनना है , के राजस्थान में  कांग्रेस की स्थिति मज़बूत है , यहां की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में , रिकॉर्ड तोड़ कार्य किये है , इसलिए कार्यकर्ताओं  में संवाद की स्थिति के साथ , उनके मान सम्मान , उनके कुशल नेतृत्व , सहयोग से , राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनेगी ,, धर्मेंद्र सिंह चौहान ,, लगातार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे है ,, आज शाम सर्किट हाउस में ,,उन्होंने    कार्यकारी   कोटा शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ,, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य , खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष पंकज मेहता , वरिष्ठ कोंग्रेसी अमित धारीवाल ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला , देहात कांग्रेस अध्यक्ष सरोज मीणा , संगठन सचिव , चंद्र प्रकाश मीणा , यूथ कांग्रेस के विजय सिंह राजू , वार्ड पार्षदं , मनोज गुप्ता , कांग्रेस सरकार की  योजनाओं के प्रचारक , शुभम शर्मा ,, जगदीश शर्मा ,, सांगोद ब्लॉक अध्यक्ष कुशल पाल सिंह सहित , दर्जनों वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं , से संगठनात्मक चुनावों को लेकर चर्चा की ,,  चर्चा के बाद , धर्मेंद्र सिंह चौहान ने , ,कोटा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों के अनुशासन , विनम्रता , एक जुटता , और कांग्रेस के प्रति समर्पित रहकर , कांग्रेस के पक्ष में कार्य करते रहने के जज़्बे की प्रशंसा भी की , ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...