आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मई 2022

नवीन ग्रीन फील्ड एयपोर्ट को लेकर बैठक आयोजित

 

नवीन ग्रीन फील्ड एयपोर्ट को लेकर बैठक आयोजित
कोटा शहर को मिले जल्द एयरपोर्ट की सौगात- संभागीय आयुक्त
कोटा 18 मई। प्रस्तावित नवीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति की बैठक संभागीय आयुक्त दीपक नंदी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर हरिमोहन मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी केंद्र एवं राज्य सरकार स्तर पर समन्वय करते हुए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर किये जा रहे कार्यो में सक्रियता से भागीदारी निभाकर कार्यो को गति दे। उन्होंने कहा कि हाडौती में पर्यटन की विपुल संभावनाऐं हैं इसके लिए एयरपोर्ट आवश्यक है। कोटा व बूंदी में टाईगर रिजर्व अभ्यारण्य बनने एवं पर्यटन महत्व के अनेक कार्य पूरा होने जा रहे है इनसे देश विदेश से लोगों का आवागमन होगा। उन्होने कहा कि वन विभाग की भूमि के डायर्वजन, भूमि के नामान्तरण एवं हस्तानान्तरण आदि के कार्य समन्वय से किये जाये। उन्होंने सभी विभागों से एयरपोर्ट निर्माण के लिए विभागीय स्तर से की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
रिंगरोड प्रगति की समीक्षा-
संभागीय आयुक्त ने कोटा शहर के नॉदर्न बाइपास एवं रिंग रोड परियोजना की अब तक की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नॉदर्न बाइपास के निर्माण में अधिग्रहित भूमि के काश्तकारों को मुआवजा प्रदान करने एवं शेष कायो को समन्वय के साथ शुरू करवाने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि रिंगरोड कोटा शहर के लिए आवश्यक है इससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी आयेगी तथा प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने सभी विभागों को रिंगरोड निर्माण के कार्य में सक्रियता से भागीदारी निभाने के निर्देश दिये। बैठक में सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, नगर विकास न्यास के अभियंता, सहित फॉरेस्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
---00---
छात्रवृति आवेदनों के निस्तारण की अन्तिम तिथि 31 मई
कोटा 18 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत विद्यार्थियों के स्तर पर एवं महाविद्यालयों के स्तर पर लंबित छात्रवृति आवेदनों के निस्तारण की अन्तिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेषक ओम प्रकाष तोषनीवाल ने बताया कि समस्त षिक्षण संस्थान अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के स्तर पर लंबित छात्रवृति आवेदनों का आक्षेप पूर्ण करवाकर एवं स्वयं के स्तर पर लंबित आवेदनों को दिनांक 28 मई तक विभाग को भिजवाने के निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने बताया कि नियत तिथि तक छात्रवृति के आवेदन प्राप्त नहीं होने पर छात्रवृति पोर्टल पर स्वीकृत नहीं हो सकेगी।
---00---
जिला स्तरीय जनसुनवाई आज
कोटा 18 मई। जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 19 मई को जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक जनसामान्य परिवाद दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक जिला कलक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त परिवाद की व्यक्तिगत सुनवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि सांय 4 से 5 बजे तक जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की जिला एवं उपखण्ड स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में वीसी के माध्यम से जनसुनवाई की जायेगी। इस अवसर पर सभी जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जनसुनवाई के लिए आने वाले नागरिकों को छाया, पानी, बैठक की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
---00---
चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु जिला स्तर पर कमेटी का गठन
कोटा 18 मई। जिले के ऐसे असहाय अथवा निराश्रित परिवार जिनके पास मुख्यमंत्री चिरंजीवी कार्ड नहीं हैं ऐसे परिवारों को निजी एवं सरकारी अस्पतालांे में लाभ दिलाने हेतु जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को कमेटी अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संबंधित अधीक्षक मेडिकल कॉलेज समूह, संयुक्त निदेशक डीओआईटी एवं कोषाधिकारी को सदस्य एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को सदस्य सचिव नियुक्ति किया गया हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे असहाय एवं निराश्रित कमेटी के समक्ष आवेदन अथवा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
---00---
आज रहेगी पेयजल आपूर्ति बाधित
कोटा 18 मई। एमबीएस परिसर मे मुर्दाघर पम्प हाउस को जाने वाली 11 केवी केबल को षिफ्ट किये जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसके चलते गुरूवार 19 मई को दोपहर 3.बजे से 6 बजे तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि शटडाउन के कारण मुर्दाघर पम्प हाउस से नयापुरा, खाईरोड, बसस्टेण्ड, सिविल लाईन ,दोस्तपुरा, खण्ड गांवडी, खेडली-फाटक, भीमगंजमण्डी एवं समस्त स्टेषन क्षैत्र, डडवाडा, जनकपुरी, माला रोड, भदाना क्षेत्र एवं कैलाषपुरी इत्यादि क्षेत्रो में गुरूवार 19 मई को सांयकाल की पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने उपभोक्ताओ से अनुरोध है कि 19 मई को प्रातः पारी में होने वाली जलापूर्ति समय में ही उचित मात्रा में जल संग्रहण कर लिया जावे एवं सायंकाल मे कम दबाव से पेयजल आपूर्ति की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...