आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मई 2022

कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिवर 27,28 मई को

 

कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिवर 27,28 मई को
गोविंद सिंह डोटासरा करेगें शुभारंभ-रविन्द्र त्यागी
कोटा 23 मई । कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 27,28 मई को अग्रवाल रिसोर्ट बूंदी रोड कोटा पर आयोजित होगा जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुभारंभ करेगें शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी,
ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कोटा में शहर जिला कांग्रेस कमेटी कोटा द्वारा दिनांक 27 व 28 मई को दो दिवसीय कांग्रेस का जिलास्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर बूंदी रोड स्थित अग्रवाल रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 27 मई को प्रातः10 बजे शिविर का शुभारम्भ करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि शिविर में यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल, प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौधरी ,महामंत्री जीआर खटाना, शिविर प्रभारी गजेंद्र सांखला आदि पीसीसी के नेता ,स्थानीय वरिष्ठ नेता गण शिवर में शिरकत करेंगे। त्यागी ने बताया कि शिविर में 27 मई को 8.30 बजे से बूंदी रोड स्थित अग्रवाल रिसोर्ट पर शिविर में भाग लेने वाले कांग्रेसजनो का रजिस्टेशन किया जावेंगा। प्रातः 10.00 बजे वंदे मातरम,झंडा वंदन,ध्वज गीत तथा 10.30 बजे होने वाले प्रशिक्षण शिविर का गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा उद्धघाटन कर अपना संभोदन देंगे।
उसके बाद भारत के लिए संघर्ष,राज्य सरकार की उपलब्धियां के बारे में चर्चा के बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक लंच इसके बाद से साय 4 बजे से कांग्रेस की विचार धारा,5 बजे से पीसीसी द्वारा नामित वक्ताओं का संबोधन उसके बाद 7 से 8 बजे तक रात्रि भोजन के बाद 8 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रात्रि विश्राम होंगा। 28 मई को दूसरे दिन प्रातः7 बजे प्रभात फेरी,श्रम दान के बाद नाश्ता के बाद प्रातः 9 बजे झंडा वंदन,ध्वज गीत के बाद भारत निर्माण की कहानी के बाद सोशल मीडिया का उपयोग कैसे करना है 11 बजे से 12.30 बजे तक केंद्र सरकार की विफलताएं 12.30 बजे से 1.30 बजे तक समूह चर्चा के माध्यम से आगामी कार्य योजना का निर्धारण इसके बाद लंच के बाद 2.30 बजे से 3 बजे तक विभिन्न ब्लॉक द्वारा कार्य योजना की प्रस्तुति के बाद 4 बजे तक समापन किया जायेगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने बताया की शहर जिला कांग्रेस कमेटी कोटा द्वारा आयोजीत होने वाले प्रशिक्षण शिविर में सभी लोग सम्मिलित होगें। भाजपा देश में धर्म के नाम पर राजनिती करती है केन्द्र सरकार देश में नफरत फैला रही है आपसी भाईचारे में दरार डाल रही है दुषप्रचार कर रही है राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री व युडीएच मंत्री धारीवाल जी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य भाजपा के लोगो को पच नही रहे है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने बताया कि शिविर में एआईसीसी सदस्य,पीसीसी के पदाधिकारी व सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्षगण,कोटा उत्तर,दक्षिण नगर निगम के महापौर,उपमहापौर, पार्षदगण,अग्रिम संघठनो के अध्यक्ष गण, विधानसभा प्रत्याशी व विधायक, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता गण भाग लेगें। कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ विजय सोनी ने बताया कि दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन शिविर की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है तथा एक-दो दिन में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...