पशुपालको के हाइटेक कस्बे में 22 से धारीवाल कराएंगे गृहप्रवेश
नगरीय विकास एंव स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोटा नगर विकास न्यास द्वारा पशुपालको के लिए विकसित की गई देवनारायण आवासीय योजना में पशुपालको के गृहप्रवेश की तेयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल 22 मई से शहर के पशुपालको को इस आधुनिक कस्बे में गृहप्रवेश का शुभारम्भ करेंगे।
** यूडीएच मंत्री धारीवाल कोटा शहर को केटल फ्री शहर बनाने ओर पशुपालको के जीवन में अमूलचूल परिवर्तन करने के लिए यह महत्वकाक्षी योजना ले कर आए हैं। कोटा में आवारा मवेशियो से होने वालें हादसों से भी मुक्ति दिलाने में देश की यह अनूठी योजना महत्वपूर्ण साबित होगी।
योजना की खासियत
** मंत्री धारीवाल ने बताया कि यह योजना विकसित किए जाने से पहले शहर में विभिन्न समास्यओ का सामना कर मूलभूत सुविधाओ से वंचित दयनीय स्थिति में रह रहे पशुपालकों का सर्व करवाया गया। देश के अन्य प्रदेशों में सचालित की जा रही योजना का अध्ययन, अवलोकन कर बंधा धर्मपुरा 105 हैक्टेयर भूमि परकरीब 300 करोड की लागत से देवनारायण आवासीय योजना क्रियान्वित की गई। योजना को अत्याधुनिक सुविधाओ ओर हाइटैक तरीके से नगर विकास द्वारा विकसित किया गया।
** उन्होंने बताया कि योजना में सभी सुविधाओ का समावेश करते हुए पशुपालकों के लिए विशेष सुविधाए भी विकसति की गई । पशुपालकों को आवास के साथ पशुबाडे ,भूसा कक्ष, बिजली , पानी, चोडी सडके, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओ के अलावा स्कूल, चिकित्सालय, दुग्ध मंडी , हाट बाजार, सामुदायिक भवन, भूसा गौदाम , पुलिस चौकी , डेयरी उधौग, चारागृह मैदान ,मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, बायोगैस प्लांट, आवागमन के लिए बसों का संचालक किया जा जाएगा ताकि योजना के मूल उर्देर्श्य जो पशुपालकों के जीवन में सामाजिक , आर्थिक, शैक्षणिक विकास को पूरा किया जा सके।
मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट
** देवनारायण आवासीय योजना में जल्द ही गोबर से भी पशुपालकों को आमदनी होगी। नगर विकास न्यास एक रूपए प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदेगा जिससे पशुपालकों को अतिरिक्त आमदनी होगी, साथ ही घरेलू गैस के लिए बायोगैस से कनेक्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त गैस उत्पादन होने पर राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड को विक्रय की जाएगी। मंत्री घारीवाल ने बताया कि 4.79 हैक्टैयर में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा जो प्रक्रियाधीन है। शीर्ध ही प्रोसेसिंग यूनिट की शुरू होते ही पशुपालको का दुग्ध विक्रय की सुविधा भी उपलब्ध होगा। - डॉ.प्रभात कुमार सिंघल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)