आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2022

गोरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा पंचम पदयात्रा मंगलेश्वरी मठ से 22 मई को

 

गोरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा पंचम पदयात्रा मंगलेश्वरी मठ से 22 मई को
1000 किलोमीटर की होगी पदयात्रा
बारां छबड़ा गुना जबलपुर सागर होते हुए पहुंचेगी आनंदधाम दमोह
महंत स्वामी रंजीतानंद सरस्वती महाराज करेंगे पांचवी पदयात्रा
कोटा। श्री सिद्ध शक्ति पीठ मंग्लेश्वरी मठ कोटा (राजस्थान) से जबलपुर (मध्य प्रदेश) होकर आनंद धाम (दमोह) तक
गौरक्षा व पर्यावरण एवं जनमानस विश्व कल्याण हेतु पदयात्रा
भीषण गर्मी व तपतपाती धूप में गौरक्षा व पर्यावरण सुरक्षा हेतु परमपूज्य पंचगण द्वारा पीठाधीश्वर दंडी स्वामी श्री कालिकानंद जी सरस्वती महाराज के कृपापात्र शिष्य आनंद पीठाधीश्वर महंत स्वामी रंजीतानंद सरस्वती जी महाराज की पदयात्रा दिनांक 22 मई को मंग्लेश्वरी मठ रंगबाडी रोड से प्रस्थान करेगें।
मंग्लेश्वरी मठ के व्यवस्थापक भुवनेश्वर शर्मा (चच्चु भैया) नें बताया कि पांचवी पदयात्रा की शुरुआत श्री सिद्ध पीठ मंगलेश्वरी मठ कोटा से प्रारंभ होकर सिमलिया अंता बारा अटरू कवाई छबड़ा रुठियाई गुना मुंगावली रहली तेंदूखेड़ा पाटन नर्मदा तिलवाड़ाघाट चूल्हा गुलाई बरघी, काली धाम जबलपुर कटंगी सिगरामपुरा मालाबमोरी होते हुए जबेरा जिला दमोह में स्थित आनंद धाम पर यात्रा का विश्राम होगा।यात्रा विश्राम पर आनंद धाम पर गौ माता का पूजन एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जावेगा।
स्वामी रंजीतानंद सरस्वती जी की पंचम पदयात्रा
मंगलेश्वरी मठ के महंत स्वामी रंजीतानंद सरस्वती जी की पांचवी पदयात्रा होगी जो 1000 किलोमीटर तय करेगी प्रथम पदयात्रा वर्ष 2003 में लुढ़कते हुए बटुक भैरव धाम से काली धाम जबलपुर वर्ष 2006 में मंगलेश्वरी मठ से काली धाम जबलपुर तक गुरु दर्शन पदयात्रा वर्ष 2010 मैं मंगलेश्वरी मठ से इंदरगढ़ तक दंडवत यात्रा तथा वर्ष 2018 में आनंद धाम जबेरा से नरसिंह देवालय तक दंडवत यात्रा की गई थी।
पदयात्रा के दौरान होगा गांव-गांव में वृक्षारोपण
महंत रंजीतानंद सरस्वती जी की 51 दिवसीय पदयात्रा के दौरान गांव शहरों कस्बों में जगह-जगह पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण एवं संरक्षण के प्रति सर्व समाज के लोगों को जागरूक किया जावेगा।
जगह-जगह भव्य स्वागत होगा
22 मई को शाम 4:00 बजे से मंगलेश्वरी मठ से गाजे बाजे भगवा ध्वज के साथ प्रारंभ होने वाली भव्य 51 दिवसीय पदयात्रा का कोटा शहर समेत विभिन्न गांवों कस्बों शहरों में ग्रामीणों भक्तजनों श्रद्धालुओं एवं शिष्यों के द्वारा स्वागत व गुरु
अभिनंदन
कार्यक्रम किए जाएंगे,।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...