204 पशुपालकों के बनेंगे पशु किसान क्रेडिट कार्ड*
- कोलाना में आयोजित विशेष पंजीयन शिविर में पशुपलकों दी योजना की जानकारी
कोटा. संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में पशुपालन व डेयरी व्यवसाय से जुड़े किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर पंचायत स्तर पर विशेष पंजीयन शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को कोलाना पंचायत में शिविर आयोजित कर किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समाजसेवी चौथमल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा अध्यक्ष की प्रेरणा से आयोजित शिविर में पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कोलाना के अतिरिक्त अमर कुंआ, पाचनकुई, बावड़ी खेड़ा, दमदमा पचपहाड़, रामतलाई गांवों के किसानों के पंजीयन किए गए। शिविर में पशु क्रेडिट कार्ड के लिए कुल 204 पंजीयन हुए। गौरतलब है कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में सभी बैंको के राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विशेष पंजीयन व जागरुकता शिविर लगाकर पशु पालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने के निर्देश दिए थे। स्पीकर बिरला ने इसके लिए पशुपालन विभाग व बैंक अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसानों के सहयोग से शिविर आयोजित करने को कहा था। कोटा-बूंदी में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कराकर पशुपालकों का पंजीयन कर उन्हें पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविर में मौजूद पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने किसानों को योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की आय बढ़ाने के लक्ष्य के तहत उन्हें पशुपालन व्यवसाय से जोड़ने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्ड के माध्यम से पशु पालन करने वाले किसान अधिकतम 1.60 लाख तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। केसीसी से किसान 40 हजार रुपए प्रति गाय व 60 हजार रुपए प्रति भैंस की राशि मिलेगी। शिविर में पशुपालन विभाग, बैंक से जुड़े अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)