बीते 2 दिन में दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न
शाइन
इंडिया फाउंडेशन और आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान,कोटा चैप्टर द्वारा
नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम पूरे कोटा संभाग में चलाया जा रहा है ।
हाड़ौती संभाग से अभी तक 1420 नेत्र जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से
संकलित किए जा चुके हैं ।
बीते
2 दिनों में भी संस्था के सहयोग से दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न
हुए, बजरंग नगर निवासी सरदार जसवंत वीर सिंह कोहली (76 वर्ष) का हृदयाघात
से आकस्मिक निधन हुआ, जिसके उपरांत संस्था के ज्योति मित्र अनुराग मलिक के
सहयोग से उनके बेटे अमरजीव सिंह,जगजीव व रविन्द्र की सहमति से नैत्रदान के
लिए सहमति प्राप्त हुई शाम को 8:00 बजे परिवार के सभी सदस्यों के बीच
नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया गया।
इसी
क्रम में, बोरखेड़ा निवासी श्रीमान ओम प्रकाश जी खंडेलवाल (65 वर्ष) के
आकस्मिक निधन के उपरांत संस्था की ज्योति मित्र सीमा जैन ने शोकाकुल परिवार
के सदस्यों और उनके बेटे लोकेश गोयल से बात कर नेत्रदान करवाने के लिए
सहमति ली, जिसके उपरांत शनिवार देर रात 12:00 बजे ओम प्रकाश जी का नेत्रदान
उनके निवास पर संपन्न हुआ ।
कोटा
चैप्टर के अध्यक्ष डॉ के के कंजोलिया ने कहा कि, गर्मियों में नेत्रदान के
लिये समय 6 से 8 घंटे का रहता है, लेकिन यदि शव को डीप फ्रिज में रख दिया
जाए तो ऐसी अवस्था में नेत्रदान 24 घंटे तक भी संभव है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)