मेडिकल कॉलेज में हुआ एनाटॉमी ( शरीर रचना) विभाग की लॉगबुक का अनावरण
- प्रथम वर्ष मेडिकल छात्र होंगे लाभांवित कोटा.
यूजी के लिए नए पाठ्यक्रम में एनएमसी मानदंडों के अनुसार एनाटॉमी की लॉगबुक का अनावरण सोमवार को मेंडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज कोटा , डॉ. विजय सरदाना द्वारा किया गया। अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा भी इस दौरान उपस्थित रहे। डॉ प्रतिमा जायसवाल वरिष्ठ आचार्य शरीर रचना विभाग ने बताया कि स्नातक छात्रों के लिए योग्यता आधारित नया पाठ्यक्रम के अनुसार लॉगबुक का संधारण करना होता है। एमबीबीएस छात्रों ने पाठ्यक्रम के दौरान क्या और कैसे सीखा के बारे में, एवं क्या नहीं समझ पाए, आंतरिक मुल्यांकन में कैसे प्रदर्शन रहा, क्या कमजोरी रही कैसे सुधार किया जा सकता है, इन सभी में उनके लिए ये लॉगबुक लाभांवित रहेगी। ये लॉग बुक डा. प्रतिमा जायसवाल वरिष्ठ आचार्य शरीर रचना विभाग एवं डॉ. आरुषि जैन सह आचार्य द्वारा बनाई गई है। छात्रोंकी योग्यता को ध्यान में रखते हुए प्रमुख तत्वों को इसमें शामिल किया गया है। नई योग्यता आधारित यूजी पाठ्यक्रम के तहत इस लॉगबुक में प्रमुख पहलूओं पर जोर दिया गया है।
ये लॉगबुक शिक्षार्थी की प्रगति का एक सत्यापित रिकॉर्ड है, अपेक्षित ज्ञान, कौशल, दृष्टिकोण और दक्षताओं का अधिग्रहण है। यह दक्षताओं में शिक्षार्थी की प्रगति का एक संग्रह है। इसमें चयनित असाइनमेंट, सेल्फ असेसमेंट, फीडबैक, वर्क-बेस्ड और इन-ट्रेनिंग फॉर्मेटिव असेसमेंट, रिफ्लेक्शन शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)