दोस्तों
यह कोटा दक्षिण नगर निगम की विज्ञाननगर कॉलोनी है , जहाँ राजीव प्लाज़ा
सहित कई स्थानों पर , कचरा पात्र बना है , सूअर लोट रहे है , पन्नियां ,
कचरा बिखरा पढ़ा है , और गंदे पानी से , बिमारियों का निमंत्रण है, , कोटा
विज्ञाननगर में , जहां ये राजीव प्लाज़ा है , वहां भाजपा के निर्वाचित
पार्षद है, वहां से कांग्रेस के हारे हुए पार्षद सहवृत कर ,, नगर निगम
कोटा का प्रतिनिधित्व कर रहे है, यहां व्यापार संघ के अध्यक्ष है ,राजीव
प्लाज़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष है, इस गंदगी के पास ही , भाजपा के वरिष्ठ
नेता , की दूकान भी है ,वोह पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं , यहां ,
कांग्रेस , भाजपा के सभी तरह के नेताओं की , पृथक पृथक , सामूहिक बैठके भी
होती हैं ,लेकिन दोस्तों , गंदगी, गंदगी , गंदगी, कचरा , गंदा पानी, यही
यहां की पहचान बन गयी है ,सूअरों का उत्पात , स्ट्रीट डॉग्स से लोगों को
फफेड़े जाने का खौफ , है, ,यहां , वार्ड पार्षद कपिल शर्मा ने , सीवरेज लाइन
की खुदाई ,के बाद सड़कों पर जमा , गंदी मिटटी को साफ़ करवाने के लिए मज़दूर
भेजे थे, जो सफाई भी की , लेकिन मिटटी की ढेरियां बनने के बाद ,उन्हें नहीं
उठाये जाने से फिर यह सब गंदगी सड़क पर है ,, अख्तर खान अकेला कोटा
राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 अप्रैल 2022
दोस्तों यह कोटा दक्षिण नगर निगम की विज्ञाननगर कॉलोनी है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)