आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2022

भयानक तेज गर्मी में संभाग में चार नेत्रों का संकलन

 भयानक तेज गर्मी में संभाग में चार नेत्रों का संकलन

2. भरी गर्मी में,एक कोटा में,तो एक 125 किलोमीटर दूर से लिया नैत्रदान


पूरे प्रदेश में एक तरफ गर्मी चरम पर है,ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलना ही नहीं चाहता है, इस तरह के विपरीत मौसम में भी शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान अभियान का कार्य हाड़ौती संभाग में बदस्तूर जारी है।

आज सुबह सुभाष कॉलोनी,नैनवां,जिला बूँदी के ज्योति मित्र महावीर जैन द्धारा उनके भाई भंवर लाल जी जैन के निधन की सूचना मिली । उन्होंने भंवर जी के तीनों बेटों पारस,रमेश व शंभु से पिताजी के नेत्रदान करवाने की बात की । तीनों ने चाचा जी की बात पर सहमति दे दी,सूचना मिलते ही कोटा से आई बैंक सोसायटी,बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ कोटा से 125 किलोमीटर दूर नैनवां में नेत्रदान लेने के लिए इस भयानक गर्मी में रवाना हुए । दोपहर 1 बज़े डॉ कुलवंत नैत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न कर पुनः कोटा की ओर रवाना हुए ।

इसी क्रम में इंदिरा विहार स्थित ओपेरा हॉस्पिटल में रामपुरा निवासी उछब लाल जी जैन का आकस्मिक निधन हुआ जिसके उपरांत उनके तीनों बेटे सुरेश जैन ,दिनेश जैन और शंभू जैन अपने पिताजी के नेत्रदान हेतु संस्था शाइन इंडिया को संपर्क किया, तीनों बेटे 2 माह पूर्व नैनवा में हुए करीबी रिश्तेदार श्रीमान रतन लाल जी मारवाड़ा के नेत्रदान से प्रेरित थे, उन्होंने नैनवा में नेत्रदान की सारी प्रक्रिया को करीब से देखा समझा था और आज जब उनके घर में शोक हुआ तो उन्होंने तुरंत ही पिताजी के नेत्रदान करवाने का निश्चय किया, संस्था की ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल की सूचना पर आई बैंक सोसाइटी के टेक्नीशियन टिंकू ओझा ने ओपेरा हॉस्पिटल में ही नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...